16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महुआ माजी के राज्यसभा प्रत्याशी बनाये जाने पर कांग्रेस नेताओं का छलका दर्द, झामुमो ने दिया ये जवाब

झारखंड राज्यसभा चुनाव में झामुमो के प्रत्याशी बनाए जाने पर कांग्रेस ने नराजगी जाहिर की है, विधायक दीपिका पांडेय ने तो लक्ष्मण रेखा पार न करने की हिदायत दे डाली है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने इसे विरोधाभास करार दिया है

रांची: राज्यसभा चुनाव में पार्टी का प्रत्याशी उतारने के फैसले पर झामुमो अडिग रहा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व कांग्रेस की राष्ट्रीय सोनिया गांधी के मुलाकात के बाद से कांग्रेस उत्साहित थी. मुलाकात के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने ट्वीट कर कहा था कि कांग्रेस आ रही है. शनिवार को देर रात मुख्यमंत्री दिल्ली से लौटे.

रविवार को उन्होंने महुआ माजी को झामुमो का प्रत्याशी बना कर सभी चर्चाओं पर विराम लगा दिया. झामुमो के फैसले के बाद कांग्रेस नेताओं ने ट्वीट कर अपना दर्द बयां किया है. सुखदेव भगत ने कहा कि ‘जब नाश मनुष पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है.’ इरफान अंसारी ने ट्वीट कर कहा है कि पत्थर तो हजारों ने मुझे मारे थे, मगर जो दिल पर आकर लगा, वह एक दोस्त ने मारा था.

झामुमो लक्ष्मण रेखा को पार नहीं करे : दीपिका

विधायक दीपिका पांडेय ने कहा कि झारखंड में गठबंधन की सरकार है. कांग्रेस की ओर से संयमित होकर बातें रखी जा रही हैं. वर्तमान में भ्रष्टाचार को लेकर सरकार की छवि धूमिल हो रही है. कांग्रेस का अपना अस्तित्व है. झामुमो को लक्ष्मण रेखा को पार करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.

लोबिन हेंब्रम ने की पार्टी के फैसले की सराहना

झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम में महुआ माजी को प्रत्याशी बनाने के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि महुआ माजी को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया जाना दिशोम गुरु शिबू सोरेन के सफल राजनीतिक कौशल का परिणाम है. उन्होंने कहा कि मैं गुरुजी की राजनीतिक शैली से परिचित हूं.

गठबंधन के तहत ही झामुमो ने अपना प्रत्याशी उतारा है. पार्टी की ओर से पहले ही अपनी बात रख दी गयी थी. इसको लेकर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ बातचीत हुई है. ऐसे में कांग्रेस नेताओं को सोशल मीडिया पर नहीं, गठबंधन में अपनी बात रखनी चाहिए. मुख्यमंत्री सभी से मिलते हैं, सबकी बातें सुनते हैं.

सुप्रियो भट्टाचार्य, झामुमो के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य

दिल्ली में हुई बात व झामुमो के फैसले में विरोधाभास : ठाकुर

रांची. झामुमो के स्टैंड पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और सीएम के साथ हुई बात व झामुमो के फैसले में विरोधाभास है. श्री ठाकुर ने कहा कि झामुमो ने जो भी फैसला लिया है, निश्चित रूप से सोच-समझ कर लिया होगा. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय मंगलवार को झारखंड आनेवाले हैं. इसके बाद चर्चा कर हम बताने की स्थिति में होंगे कि पार्टी का क्या स्टैंड होगा.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें