19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यसभा चुनाव में झारखंड से अरुण उरांव हो सकते हैं भाजपा के उम्मीदवार, लेकिन हरिहर महापात्रा ने बढ़ाया रोमांच

झारखंड से राज्यसभा की उम्मीदवारी में फिलहाल अरूण उरांव का नाम आगे चल रहा है. ‘इंडिया गठबंधन’ के लिए गांडेय के पूर्व विधायक डॉ सरफराज अहमद का नाम सबसे आगे है.

रांची: झारखंड में राज्यसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है. राज्यसभा की खाली हो रही दो सीटों के लिए चुनाव होना है. इसके लिए 10 मार्च को पक्ष और विपक्ष के विधायक दलों की बैठक होगी. सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक दोपहर 3:00 बजे मुख्यमंत्री आवास में होगी. जबकि, भाजपा विधायकों की बैठक पार्टी कार्यालय में दोपहर 12:00 बजे से बुलायी गयी है. बैठक में पार्टी राज्यसभा चुनाव की रणनीति बनायेगी. साथ ही प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने को लेकर विचार-विमर्श करेगी. भाजपा सूत्रों के अनुसार, पार्टी नेता अरुण उरांव उम्मीदवार बनाये जा सकते हैं. प्रदेश चुनाव समिति की ओर से अरुण उरांव और आशा लकड़ा का नाम भेजा गया है. राज्यसभा की उम्मीदवारी में फिलहाल श्री उरांव का नाम आगे चल रहा है.

उधर, ‘इंडिया गठबंधन’ से उम्मीदवारी के लिए गांडेय के पूर्व विधायक डॉ सरफराज अहमद का नाम सबसे आगे हैं. इनकी उम्मीदवारी तय मानी जा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की इडी से गिरफ्तारी से पहले डॉ अहमद ने एक रणनीति के तहत गांडेय के विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. डॉ अहमद ने नामांकन पत्र खरीद भी लिया है. ‘इंडिया गठबंधन’ के घटक दलों से डॉ अहमद के नाम पर सहमति बन गयी है. डॉ अहमद 11 मार्च को नामांकन पत्र भरेंगे. राज्यसभा का चुनाव 21 मार्च को होना है.

महापात्रा ने नामांकन पत्र खरीद कर बढ़ा दिया है चुनावी रोमांच

स्पाइस एयरवेज में 11 सौ करोड़ रुपये का निवेश कर सुर्खियों में आये मुंबई के व्यवसायी हरिहर महापात्रा ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र खरीदा है. इससे चुनावी रोमांच बढ़ गया है. सूत्रों के अनुसार, विधायकों के एक खेमे ने श्री महापात्रा को लांच किया है. बताया जा रहा है कि वे सत्ता पक्ष के ही कुछ विधायकों के संपर्क में हैं. भाजपा के आला नेताओं ने श्री महापात्रा के संभावित उम्मीदवार होने की बात को खारिज किया है. झारखंड में राज्यसभा चुनाव में उलटफेर होता रहा है. ऐसे में पक्ष-विपक्ष के खेमे को फूंक-फूंक कर कदम उठाने होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें