10.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन की तरफ से डॉ सरफराज अहमद ने दाखिल किया पर्चा, जानें उनके बारे में

इंडिया गठबंधन की तरफ से डॉ सरफराज अहमद ने भी परचा दाखिल कर लिया है. इस मौके पर उन्होंने झामुमो आलाकमान के प्रति अपना आभार प्रकट किया.

रांची : इंडिया गठबंधन की तरफ से नामित प्रत्याशी डॉ सरफराज अहमद ने सोमवार को राज्यसभा चुनाव के लिए अपना पर्चा दाखिल किया. इस मौके पर उनके साथ झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री आलमगीर आलम, माले विधायक विनोद सिंह आदि मौजूद रहे. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पूर्व विधायक ने कहा की पार्टी ने अपना वादा पूरा किया इसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं. वहीं, मौके पर मौजूद सीएम चंपाई ने डॉ सरफराज अहमद को बधाई दी. गौरतलब है कि इंडिया गठबंधन ने नामांकन से एक दिन पहले ही सरफराज अहमद के नाम पर मुहर लगाई थी. हालांकि, उन्होंने पहले ही नामांकन पत्र ले लिया था. आपको बता दें कि सरफराज अहमद गांडेय विधानसभा से विधायक थे. लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी से पहले उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

डॉ सरफराज अहमद झामुमो के टिकट पर जाएंगे राज्यसभा

बता दें कि इस बात की चर्चा पहले से ही थी कि डॉ सरफराज अहमद कांग्रेस के टिकट पर राज्यसभा का चुनाव लड़ेंगे. लेकिन, सीएम आवास में हुई बैठक में तय हुआ कि वह झामुमो के चुनाव चिह्न पर ही राज्यसभा का चुनाव लड़ेंगे. डॉ सरफराज के अलावा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से प्रदीप वर्मा को मैदान में उतारा गया है. उन्होंने आज सुबह ही पर्चा दाखिल कर लिया.

कौन है सरफराज अहमद

डॉ सरफराज अहमद की बात करें तो वो झारखंड मुक्ति मोर्चा के कद्दावर नेताओं में शुमार हैं. 1980 में वे पहली बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बने थे. बिहार से झारखंड अलग होने के बाद 2009 से लेकर 2014 तक वो गांडेय सीट से कांग्रेस के विधायक रहे. लेकिन 2019 विधानसभा चुनाव से ठीक पहले वे जेएमएम में शामिल हुए और गांडेय से चुनाव जीतकर विधायक बने.

21 मार्च को होगा चुनाव

झारखंड में दो राज्यसभा सीट के लिए 21 मार्च, 2024 को चुनाव होगा. इसी दिन मतगणना होगी और परिणाम भी घोषित किये जाएंगे. दरअसल, झारखंड में दो राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल पूरा हो रहा है. इसमें एक सीट पर कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू और दूसरा भाजपा के समीर उरांव हैं. बता दें कि समीर उरांव को भाजपा ने लोहरदगा लोकसभा से भाजपा का प्रत्याशी बनाया है. वे इससे पहले सिसई विधानसभा से विधायक भी रह चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें