राज्यसभा उम्मीदवार प्रदीप वर्मा ने नामांकन किया दाखिल, बीजेपी आलाकमान का किया शुक्रिया अदा

डॉ प्रदीप वर्मा के नामांकन के दौरान, सभी बीजेपी विधायक उनके प्रस्तावक बने. तीन दिन पहले ही भाजपा ने झारखंड से उन्हें राज्यसभा प्रत्याशी बनाया है.

By Sameer Oraon | March 11, 2024 3:52 PM

रांची : राज्यसभा की दो खाली सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर बीजेपी के उम्मीदवार प्रदीप वर्मा ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल कर प्रदीप वर्मा ने बताया कि मैं बीजेपी आलाकमान का बहुत शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने एक छोटे से नेता को एक बड़ी जिम्मेदारी दी है. साथ ही मेरे साथ यहां पर मौजूद तमाम भाजपा के विधायकों मैं शुक्रगुजार हूं.

प्रदीप वर्मा से जब राज्यसभा चुनाव के दौरान हॉर्स ट्रेडिंग और कैश कांड से हटकर निर्विरोध चुनाव पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह मोदी जी का काल है. यहां कोई गड़बड़ी नहीं होगी. बता दें कि नामांकन पत्र दो सेट में दाखिल किया गया. नामांकन के दौरान, सभी बीजेपी विधायक उनके प्रस्तावक बने. गौरतलब है कि तीन दिन पहले ही भाजपा ने झारखंड से उन्हें राज्यसभा प्रत्याशी बनाया है. नामांकन दाखिल करने से पहले प्रदीप वर्मा सहित भाजपा के तमाम विधायकों ने विक्ट्री साइन दिखाते हुए जीत का इशारा किया है. इस दौरान विधायकों ने विधानसभा के बाहर पीएम मोदी जिंदाबाद और अबकी बार 400 पार के नारे जमकर लगाये.

आज नामांकन की थी अंतिम तारीख

बता दें कि आज नामांकन की आखिरी तारीख थी. पक्ष-विपक्ष के पास एक-एक सीट का स्पष्ट बहुमत है. अगर चुनावी मैदान में दो ही प्रत्याशी रहे, तो वोटिंग की नौबत नहीं आयेगी. सर्वसम्मति से प्रत्याशियों का चयन हो जायेगा. इससे पहले रविवार को महागठबंधन विधायकों की बैठक हुई. जिसमें झामुमो कांग्रेस ने सर्वसम्मति से डॉ सरफराज अहमद को अपना प्रत्याशी बनाया. वहीं भाजपा ने पहले प्रदीप वर्मा के नाम पर मुहर लगा दी थी. वहीं हरिहर महापात्रा को नामांकन करने के लिए 10 विधायकों का समर्थन चाहिए. पक्ष-विपक्ष ने अपने-अपने विधायकों को गोलबंद कर रखा है. इधर, भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने सत्ता पक्ष से अपील की है कि सर्वसम्मति से दोनों प्रत्याशियों का चयन हो.

Next Article

Exit mobile version