राज्यसभा चुनाव आज : जीत के लिए चाहिए 27 वोट, यूपीए में लंच डिप्लोमेसी, एनडीए लॉक
झारखंड में राज्यसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान होगा. राज्यसभा की दो सीटों के लिए झारखंड के 79 विधायक वोट करेंगे. सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक विधायक अपना वोट डाल सकेंगे
रांची : झारखंड में राज्यसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान होगा. राज्यसभा की दो सीटों के लिए झारखंड के 79 विधायक वोट करेंगे. सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक विधायक अपना वोट डाल सकेंगे. चुनाव आयोग की अनुमति के बाद शाम 5:00 बजे से मतगणना का समय निर्धारित किया गया है. शाम 6:00 बजे तक दोनों सीटों के परिणाम की घोषणा संभावित है. गुरुवार को चुनाव आयोग की टीम ने विधानसभा जाकर मतदान और मतगणना की तैयारी का जायजा लिया.
चुनाव आयोग के विशेष ऑब्जर्वर श्रीराम ताराणिकांत और ऑब्जर्वर राहुल पुरवार ने अन्य अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की. इधर, राज्यसभा चुनाव को लेकर यूपीए-एनडीए ने अपने-अपने विधायकों की घेराबंदी की है. एनडीए विधायक राजधानी के सरला-बिरला यूनिवर्सिटी के कैंपस में कैंप कर रहे हैं. वहीं, यूपीए में लंच डिप्लोमेसी चली. कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के घर सत्ता पक्ष के विधायक भोज में जुटे. राज्यसभा चुनाव में शह-मात का खेल चल रहा है.
रांची जिला प्रशासन ने सरला-बिरला यूनिवर्सिटी के प्राचार्य को पत्र भेज कर एनडीए के लोगों के जुटान पर 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है. प्रशासन की ओर से कहा गया है कि कोविड-19 के आलोक में आपदा प्रबंधन अधिनियम लागू है. धारा-144 लागू है, ऐसे में परिसर को खुलवा कर विधायकों को कैसे ठहराया गया. इधर, भाजपा भी चुनाव आयोग पहुंची है. विधायक विरंची नारायण ने सत्ता पक्ष पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया है.
बीमार विधायक के लिए अलग बूथ, एपी सिंह नोडल अफसर : कोविड-19 के खतरे को देखते हुए पहली बार राज्यसभा चुनाव के लिए दो मतदान केंद्र बनाये गये हैं. एक मतदान केंद्र पूरी तरह से स्वस्थ विधायकों के लिए होगा. जबकि, बुखार या जुकाम से पीड़ित विधायकों के लिए अलग से मतदान केंद्र की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा राज्यसभा चुनाव में पहली बार पोस्टल बैलेट की भी व्यवस्था की गयी है.
कोविड-19 के संक्रमण का इलाज करा रहे या कोरेंटाइन में रहनेवाले विधायकों के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा दी गयी है. हालांकि, झारखंड में किसी भी विधायक ने पोस्टल की आवश्यकता नहीं बतायी है. चुनाव आयोग द्वारा मतदान केंद्र पर कोविड-19 के संक्रमण की संभावना दूर रखने के लिए नोडल पदाधिकारी नियुक्त किये गये आइएएस अधिकारी एपी सिंह ने भी विधानसभा में की गयी सुरक्षा तैयारियों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया.
-
सरला-बिरला यूनिवर्सिटी प्रबंधन को जिला प्रशासन ने भेजा नोटिस, भाजपा गयी चुनाव आयोग
-
राज्यसभा की दो सीटों के लिए शिबू सोरेन, दीपक प्रकाश और शहजादा अनवर हैं उम्मीदवार
-
शिबू सोरेन और दीपक प्रकाश की जीत लगभग तय, दोनों पक्ष कर रहे अपने वोटरों की घेराबंदी
राजनीतिक गतिविधि भी रही तेज
-
सुदेश से मिलने पहुंचे ओम माथुर व कई भाजपा नेता
-
सरयू राय से अरुण सिंह व सुनील सिंह ने की मुलाकात
-
अमित यादव से भाजपा नेताओं ने की मुलाकात
-
सीता सोरेन से मिलने पहुंचे मंत्री मिथिलेश ठाकुर
-
इरफान के घर सत्ता पक्ष के विधायक भोज में जुटे
-
कांग्रेस विधायक दल की हुई बैठक
मतदान का समय
सुबह 9:00 बजे से
शाम 4:00 बजे तक
मतगणना का समय
शाम 5:00 बजे से
शाम 6:00 बजे तक
यह है आंकड़ा
यूपीए : झामुमो : 29, कांग्रेस : 15, निर्दलीय : 02 – प्रदीप यादव-बंधु तिर्की, राजद : 1, माले : 1, एनसीपी -1 कुल : 49 वोट
एनडीए : भाजपा : 26, आजसू : 02, निर्दलीय : 02- सरयू राय व अमित यादव, कुल : 30 वोट
जीत के लिए चाहिए 27 वोट
कोरोना को लेकर विशेष तैयारी : दो बूथ होंगे, कोरोना संदिग्ध विधायकों के लिए अलग बूथ, पोस्टल बैलेट की भी व्यवस्था
posted by : pritish sahay