झारखंड राज्यसभा चुनाव आज, दो सीटों के लिए तीन प्रत्याशी आजमा रहे किस्मत

रांची : झारखंड में आज दो सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव होने हैं. इसके लिए तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. झामुमो से पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन, भाजपा से प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश एवं कांग्रेस से शहजादा अनवर प्रत्याशी बनाये गये हैं. झारखंड के 79 विधायक वोट करेंगे. सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक वोटिंग होगी. पढ़िए गुरुस्वरूप मिश्रा की रिपोर्ट.

By Panchayatnama | June 19, 2020 8:31 AM

रांची : झारखंड में आज दो सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव होने हैं. इसके लिए तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान हैं. झामुमो से पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन, भाजपा से प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश एवं कांग्रेस से शहजादा अनवर प्रत्याशी बनाये गये हैं. झारखंड के 79 विधायक वोट करेंगे. सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक वोटिंग होगी. पढ़िए गुरुस्वरूप मिश्रा की रिपोर्ट.

तैयारी पूरी, 79 विधायक करेंगे मतदान

झारखंड राज्यसभा चुनाव को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. आज रांची के धुर्वा स्थित विधानसभा में राज्यसभा का चुनाव होगा. सुबह 9 बजे से वोटिंग शुरू होगी, जबकि शाम के 4 बजे तक विधायक अपना वोट डाल सकेंगे. 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा के 79 विधायक इस राज्यसभा चुनाव में वोटिंग करेंगे. बेरमो विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह के निधन और दुमका सीट मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा छोड़ देने के कारण दो सीटें फिलहाल रिक्त हैं. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका व बरहेट से विधानसभा का चुनाव जीता था.

शाम पांच बजे से काउंटिंग

चुनाव आयोग की अनुमति के बाद शाम 5:00 बजे से मतगणना का समय निर्धारित किया गया है. शाम 6:00 बजे तक दोनों सीटों के परिणाम की घोषणा संभावित है. चुनाव आयोग के विशेष ऑब्जर्वर श्रीराम ताराणिकांत और ऑब्जर्वर राहुल पुरवार ने अधिकारियों के साथ चुनाव की तैयारियों की समीक्षा कर ली है.

जीत की रणनीति

राज्यसभा चुनाव में जीत को लेकर यूपीए-एनडीए ने अपने-अपने विधायकों की घेराबंदी की है. जीत की रणनीति के तहत यूपीए एवं एनडीए ने हर संभव कोशिश की है कि उनके वोट बिखरें नहीं.

दो सीट, तीन प्रत्याशी

झारखंड राज्यसभा चुनाव में दो सीटों के लिए तीन प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. झामुमो से पार्टी सुप्रीमो व सीएम हेमंत सोरेन के पिता शिबू सोरेन, भाजपा से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश एवं कांग्रेस से शहजादा अनवर चुनाव मैदान में हैं.

शिबू सोरेन के पास हैं जीत के आंकड़े

झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के पास पार्टी के 29 वोट हैं. ऐसे में जीत के जादुई आंकड़े 27 से अधिक वोट उनके पास हैं. इनकी जीत तय है.

जीत के आंकड़े से दूर

सत्ता पक्ष की ओर से दूसरी सीट के लिए कांग्रेस प्रत्याशी शहजादा अनवर खड़े हैं. इनके पास बेरमो विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह के निधन के बाद 15 वोट हैं. झामुमो के दो, प्रदीप यादव, बंधु तिर्की, राजद, माले एवं एनसीपी के एक-एक वोट के बाद भी संख्या 22 हो रही है. जीत के लिए 27 वोट चाहिए.

आजसू व निर्दलीय से स्थिति मजबूत

भाजपा से प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश प्रत्याशी हैं. भाजपा के 25 विधायक हैं. बाबूलाल मरांडी के शामिल होने के बाद संख्या बढ़कर 26 हो गई है. आजसू के दो और दो निर्दलीय विधायक सरयू राय और अमित यादव के समर्थन के बाद आंकड़ा 30 पहुंच गया है. जीत के जादुई आंकड़े से तीन वोट अधिक हैं.

शिबू और दीपक की जीत तय

जीत के जादुई आंकड़ों के गणित को देखें, तो झामुमो प्रत्याशी शिबू सोरेन व भाजपा प्रत्याशी दीपक प्रकाश की जीत तय है. कांग्रेस प्रत्याशी शहजादा अनवर जीत के आंकड़े से दूर हैं.

बनाये गये दो मतदान केंद्र

कोविड-19 के खतरे को देखते हुए पहली बार राज्यसभा चुनाव के लिए दो मतदान केंद्र बनाये गये हैं. एक मतदान केंद्र पूरी तरह से स्वस्थ विधायकों के लिए होगा. बुखार या जुकाम से पीड़ित विधायकों के लिए अलग से मतदान केंद्र की व्यवस्था की गयी है.

पोस्टल बैलेट की व्यवस्था

झारखंड में होने वाले राज्यसभा चुनाव में पहले से कई बदलाव किये गये हैं. कोरोना को देखते हुए काफी सावधानी बरती जा रही है. न सिर्फ दो मतदान केंद्र बनाये गये हैं, बल्कि पहली बार पोस्टल बैलेट की भी व्यवस्था की गयी है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version