झारखंड राज्यसभा चुनाव : JMM कैंडिडेट महुआ माजी को कितना जानते हैं आप, पढ़िए खास बातचीत
Jharkhand Rajya Sabha elections: झारखंड में दो सीटों पर राज्यसभा चुनाव हो रहा है. 10 जून को वोटिंग है. एक तरफ जहां भाजपा ने आदित्य साहू को अपना उम्मीदवार बनाया है, वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा ने साहित्यकार व झामुमो की नेत्री महुआ माजी पर भरोसा जताया है और उन्हें राज्यसभा का कैंडिडेट बनाया है.
Jharkhand Rajya Sabha elections: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने महुआ माजी को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है. राज्य के सीएम व झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने आज झामुमो नेत्री व साहित्यकार महुआ माजी के नाम की घोषणा की. प्रभात खबर डॉट कॉम से खास बातचीत में महुआ माजी ने कहा कि वे पार्टी की उम्मीदों पर हर संभव खरा उतरने का प्रयास करेंगी. सदन में वे झारखंड की आवाज बनेंगी.
सदन में झारखंड की आवाज करेंगी बुलंद
झारखंड में दो सीटों पर राज्यसभा चुनाव हो रहा है. 10 जून को वोटिंग है. एक तरफ जहां भाजपा ने आदित्य साहू को अपना उम्मीदवार बनाया है, वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा ने आज अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी. साहित्यकार व झामुमो की नेत्री महुआ माजी पर पार्टी ने भरोसा जताया है और उन्हें राज्यसभा का कैंडिडेट बनाया है. प्रभात खबर डॉट कॉम के गुरुस्वरूप मिश्रा से खास बातचीत करते हुए महुआ माजी ने कहा कि झामुमो माटी की पार्टी है. उन पर भरोसा जताने के लिए उन्होंने झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष दिशोम गुरु शिबू सोरेन, सीएम सह कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन समेत सांसदों व विधायकों समेत पार्टी के कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि वे पार्टी की उम्मीदों पर हर संभव खरा उतरने का प्रयास करेंगी. राज्यसभा में झारखंड की आवाज बनेंगी. वे साहित्यकार के साथ-साथ झामुमो में महिला मोर्चा की कमान संभाली हैं. इतना ही नहीं, महिला आयोग की अध्यक्ष का अनुभव होने के नाते उन्हें आधी आबादी की समस्या की भी जानकारी है. ऐसे में झारखंड की आवाज को वे राज्यसभा में बुलंद करेंगी.
Also Read: झारखंड राज्यसभा चुनाव : CM हेमंत सोरेन ने की JMM कैंडिडेट की घोषणा, महुआ माजी को बनाया उम्मीदवार
साहित्य के क्षेत्र में झारखंड का नाम रोशन
झारखंड महिला आयोग की अध्यक्ष रहीं महुआ माजी को पहले उपन्यास ‘मैं बोरिशाइल्ला’ के लिए कई पुरस्कार मिले हैं. इनका दूसरा उपन्यास ‘मरंग गोड़ा नीलकंठ हुआ’ है. हंस, कथादेश, कथाक्रम, नया ज्ञानोदय के साथ-साथ कई पत्र-पत्रिकाओं में इनकी कहानियां प्रकाशित हो चुकी हैं. रांची में रहने वाली महुआ माजी ने साहित्य के क्षेत्र में झारखंड का नाम रोशन किया है.
Posted By : Guru Swarup Mishra