राज्यसभा चुनाव: नामांकन के बाद बोले भाजपा प्रत्याशी आदित्य साहू- बुलंद करेंगे झारखंड की आवाज
भाजपा से राज्यसभा उम्मीदवार आदित्य साहू ने आज नामांकन दाखिल किया. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैं झारखंड की आवाज राज्यसभा में बुलंद करूंगा.
Jharkhand News: झारखंड राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार आदित्य साहू ने आज मंगलवार को विधानसभा में नामांकन दाखिल किया. राज्यसभा नामांकन के लिए आज आखिरी दिन है. नामांकन करने के बाद उन्होंने कहा कि मैं पार्टी का एक साधारण कार्यकता हूं और ग्रामीण परिवेश से आता हूं. पार्टी ने जो सम्मान दिया है, उसके लिए मैं आभारी हूं. मैं राज्यसभा में झारखंड की आवाज बुलंद करूंगा. मैंने जीवन में बहुत उतार चढ़ाव देखे हैं. इस दौरान वे काफी भावुक हो गये.
इस मौके पर बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, पूर्व सीएम रघुवर दास, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश समेत अन्य नेता मौजूद थे. बता दें कि भाजपा ने रविवार की रात में ही सभी अटकलों को विराम लगाते हुए आदित्य साहू के नाम की घोषणा की थी. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने इसकी घोषणा की थी
Also Read: राज्यसभा चुनाव 2022 : कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने कहा, सहमति बनी कुछ और जेएमएम ने किया कुछ और
झारखंड भाजपा के महामंत्री भी हैं आदित्य साहू
आदित्य साहू प्रदेश भाजपा के संगठन के महामंत्री हैं. श्री साहू को राज्यसभा चुनाव का उम्मीदवार बना कर भाजपा ने संदेश देने की कोशिश की है कि स्थानीय नेता व कार्यकर्ता संगठन के लिए महत्वपूर्ण हैं. बता दें कि वे रांची के ओरमांझी अंतर्गत कुच्चू के रहनेवाले हैं. इससे पहले रघुवर दास की राज्यसभा जाने को लेकर चर्चा थी लेकिन बाद उन्होंने राज्यसभा जाने का मन नहीं बनाया. इसके बाद भाजपा को स्थानीय प्रत्याशी की तलाश थी.
इसमें आदित्य साहू का नाम सबसे ऊपर था. यही वजह रही कि संगठन के राष्ट्रीय नेतृत्व ने उन पर विश्वास जताया. आदित्य साहू ने एमकॉम तक की पढ़ाई की है. श्री साहू आरटीसी कॉलेज, ओरमांझी में बतौर प्रोफेसर 2019 तक सेवा दे चुके हैं. पत्नी ललिता साहू गृहिणी हैं. दोनों के एक पुत्र और एक पुत्री हैं, जिनकी शादी हो चुकी है. आदित्य साहू स्व चतुर साहू और स्व दौलत देवी के हैं. इनके दो भाई कलेश्वर साहू और मेघनाथ साहू हैं. तीनों भाई में आदित्य साहू सबसे छोटे हैं.
रिपोर्ट- पंकज पाठक