25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के राज्यसभा सांसद समीर उरांव पर त्रिपुरा में जानलेवा हमला

त्रिपुरा प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता सुब्रत चक्रवर्ती ने कहा कि टिपरा मोथा के कार्यकर्ताओं ने ही भाजपा एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव के काफिले पर हमला किया, जिसमें कम से कम चार लोग घायल हो गये.

झारखंड (Jharkhand) के राज्यसभा सांसद पर रविवार को त्रिपुरा में हमला हो गया. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद समीर उरांव (Samir Oraon) के काफिले पर हुए हमले के दौरान कम से कम 5-6 राउंड गोलियां चलीं. जिस वक्त यह हमला हुआ, राज्यसभा सांसद, जो त्रिपुरा के सह प्रभारी भी हैं, कंचनपुर से राजधानी अगरतला लौट रहे थे.

त्रिपुरा मोथा समर्थकों ने किया हमला

इसी दौरान खोवई जिला के बरमूरा में बनकुमारी मंदिर के पास टिपरा मोथा (TIPRA Motha) के कथित उग्रवादियों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया. हालांकि, इस हमले में समीर उरांव बाल-बाल बच गये. उनके साथ पार्टी नेता बिकाश देबबर्मा और विद्युत देबबर्मा भी मौजूद थे.

Also Read: झारखंड भाजपा हर जांच के लिए तैयार, सोरेन परिवार की जमीन खरीद की भी जांच हो : समीर उरांव
त्रिपुरा में है भाजपा की सरकार

उल्लेखनीय है कि त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार है. पूर्वोत्तर के इस राज्य में भाजपा ने लगातार दूसरी बार सरकार बनायी है. एक दिन पहले ही टिपरा मोथा ने ‘ग्रेटर टिपरालैंड’ की मांग करते हुए अगरतला में एक बड़ी रैली की थी. भाजपा का आरोप है कि टिपरा मोथा ने ही भाजपा सांसद समीर उरांव पर जानलेवा हमला किया है. भाजपा का दावा है कि हमले में समीर उरांव समेत चार लोग घायल हुए हैं.

पूरी तरह सुरक्षित हैं समीर उरांव: दीपक प्रकाश

इस संबंध में पूछने पर झारखंड प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने बताया कि त्रिपुरा में समीर उरांव पर हमला हुआ है. किसी उग्रवादी संगठन के सदस्यों ने उनके काफिले पर हमला किया है. हालांकि, उन्होंने कहा कि श्री उरांव पूरी तरह से सुरक्षित हैं.

टिपरा मोथा पर हमला करने का आरोप

उधर, टिपरा मोथा के चीफ प्रद्युत कशोर माणिक्य देबबर्मा ने शनिवार की रैली में दावा किया कि जब से उनकी पार्टी त्रिपुरा एडीसी में सत्ता में आयी है, तब से ट्राइबल काउंसिल में कोई हिंसा की घटना नहीं हुई है. वहीं, त्रिपुरा प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता सुब्रत चक्रवर्ती ने कहा कि टिपरा मोथा के कार्यकर्ताओं ने ही भाजपा नेताओं के काफिले पर हमला किया, जिसमें कम से कम चार लोग घायल हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें