Ram Navami: रामनवमी शाेभायात्रा में महिलाएं दिखायेंगी करतब, भांजेंगी तलवार, देखें तस्वीरें

रामनवमी शोभायात्रा में शामिल होनेवाली महिलाओं में खास उत्साह दिख रहा है. हर वर्ष की तुलना में इस बार काफी महिलाएं शोभायात्रा में हिस्सा ले रही हैं. महिलाओं का भी दम दिखेगा. किसी के हाथ में लाठी होगी, तो किसी के हाथ में तलवार.

By Nutan kumari | March 30, 2023 10:15 AM
undefined
Ram navami: रामनवमी शाेभायात्रा में महिलाएं दिखायेंगी करतब, भांजेंगी तलवार, देखें तस्वीरें 8

रांची, लता रानी : रामनवमी की शोभायात्रा में महिलाओं का भी दम दिखेगा. किसी के हाथ में लाठी होगी, तो किसी के हाथ में तलवार. इस बार शोभायात्रा में शामिल होनेवाली महिलाओं में खास उत्साह दिख रहा है. क्योंकि हर वर्ष की तुलना में इस बार काफी महिलाएं शोभायात्रा में हिस्सा ले रही हैं. इसके लिए इन्होंने जमकर पसीना बहाया है. अखाड़ों में प्रशिक्षण लिया है.

Ram navami: रामनवमी शाेभायात्रा में महिलाएं दिखायेंगी करतब, भांजेंगी तलवार, देखें तस्वीरें 9

इस वर्ष भी नारी सेना की शोभायात्रा में करीब 200 महिलाएं करतब दिखायेंगी. नारी सेना का गठन वर्ष 2009 में हुआ था. उस वक्त सिर्फ पांच महिलाएं जुड़ी हुई थीं. वर्तमान में 200 से ज्यादा महिलाएं शोभायात्रा में दमखम दिखती नजर आती हैं. न सिर्फ लाठी-तलवार लहराती हैं, बल्कि ढोल और ताशा भी बजाती हैं. इस वर्ष की शोभायात्रा के लिए खादगढ़ा स्थित निगम फ्लैट कैंपस में महिलाओं ने जमकर प्रैक्टिस किया.

Ram navami: रामनवमी शाेभायात्रा में महिलाएं दिखायेंगी करतब, भांजेंगी तलवार, देखें तस्वीरें 10

दूरदराज की महिलाओं ने ढोल, ताशा और अस्त्र-शस्त्र का प्रशिक्षण लिया. खास बात है कि परिजनों ने ही प्रशिक्षण दिया. इस वर्ष शोभायात्रा में संगठन की महिलाएं नुक्कड़ नाटक का भी मंचन करेंगी. वहीं सेवा शिविर में पॉलिथीन मुक्त झारखंड बनाने की अपील भी करेंगी. नारी सेना की अध्यक्ष पूनम सिंह ने बताया कि इस वर्ष महिलाओं को बड़ा समूह रामनवमी की शोभायात्रा में दिखेगा. रातू रोड स्थित दुर्गा मंदिर में महिला मंडलों का मिलन होगा. पहली बार कई महिलाएं अस्त्र-शस्त्र चलाती दिखेंगी.

Ram navami: रामनवमी शाेभायात्रा में महिलाएं दिखायेंगी करतब, भांजेंगी तलवार, देखें तस्वीरें 11

केंद्रीय महिला श्री महावीर मंडल की शोभायात्रा में दूसरे जिलों की महिलाएं भी शामिल होंगी. किशोरगंज, अशोक नगर, कांके रोड और रोतू रोड की महिला मंडली की सदस्य भी तलवारबाजी करेंगी. लगभग 300 महिलाएं शोभायात्रा में शामिल होंगी. केंद्रीय महिला श्री महावीर मंडल की स्थापना वर्ष 2011 में हुई थी. उस वक्त शोभायात्रा में 50 महिलाएं शामिल होती थीं. आज इनकी संख्या करीब 300 तक पहुंच चुकी है. केंद्रीय महिला श्री महावीर मंडल की अध्यक्ष आभा सिन्हा कहती हैं : खुशी है कि रामनवमी शोभायात्रा में काफी संख्या में महिलाएं शामिल हो रही हैं.

Ram navami: रामनवमी शाेभायात्रा में महिलाएं दिखायेंगी करतब, भांजेंगी तलवार, देखें तस्वीरें 12

नारी शक्ति सेना 2018 से महिलाओं के बड़े समूह के साथ शोभायात्रा में शामिल होती रही हैं. हालांकि इस वर्ष शोभायात्रा में समूह की महिलाएं अस्त्र-शस्त्र लहराती नजर नहीं आयेंगी. हालांकि शोभायात्रा में 200 महिलाएं सेवा शिविर लगायेंगी. श्रद्धालुओं के बीच चना-गुड़ का वितरण होगा. इस वर्ष सेना की पहल पर डॉक्टरों की टीम भी श्रद्धालुओं की सेवा में जुटेगी.

Ram navami: रामनवमी शाेभायात्रा में महिलाएं दिखायेंगी करतब, भांजेंगी तलवार, देखें तस्वीरें 13

चैती दुर्गा पूजा महासमिति ने भी अष्टमी की झांकी निकाली. झांकी चैती दुर्गा मंदिर से महावीर चौक पहुंची. शोभायात्रा का नेतृत्व महासमिति के अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू, महामंत्री गोपाल पारीक, किशोर साहू, रमेश सिंह, संजय सिंह लल्लू, राजकुमार गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, दीपू सिंह, सतीश सिंह, भोलू सिंह, गणेश सिंह ने किया.

Ram navami: रामनवमी शाेभायात्रा में महिलाएं दिखायेंगी करतब, भांजेंगी तलवार, देखें तस्वीरें 14

जय श्री राम…, पवन पुत्र हनुमान की जय…, अंजनी पुत्र हनुमान की जय… के जयकारों से बुधवार रात मेन रोड स्थित श्री संकट मोचन मंदिर परिसर गूंजता रहा. श्री संकट मोचन मंदिर और श्री महावीर मंडल रांची महानगर ने झांकी प्रतियोगिता आयोजित की. मंदिर के मुख्य महंत महामंडलेश्वर सूर्य नारायण दास त्यागी, पुजारी श्याम ओमकार और महानगर अध्यक्ष कुणाल अजमानी के हाथों कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष स्व तिलक राज अजमानी को श्रृद्धांजलि दी गयी. महावीर पताका और भगवान श्री राम के जयकारे के साथ देर रात तक झांकियां गुजरती रही. श्रीराम भक्त महावीर पताका और अस्त्र–शस्त्र लहराते रहे.

Next Article

Exit mobile version