11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand: सभी स्कूलों में लगाये जाएंगे कोरोना वैक्सीनेशन कैंप, रांची डीसी ने दिये सख्त निर्देश

कोरोना संक्रमण के बढ़ने की आशंका को देखते हुए रांची डीसी ने कोविड-19 सेल की बैठक की. बैठक में उन्होंने वैक्सीनेशन को लेकर कहा कि सभी स्कूलों में माइक्रो प्लान बनाकर वैक्सीनेशन कैंप लगाएं. वहीं लोगों को कोविड गाइडलाइन को पालन करने की अपील की.

Ranchi News: कोरोना संक्रमण के बढ़ने की आशंका को देखते हुए रांची जिला प्रशासन की ओर से व्यवस्था दुरुस्त करने की कवायद शुरू कर दी गई है. आज उपायुक्त छवि रंजन ने कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम के लिए जिला स्तर पर बनाए गए सभी कोषांगों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने वैक्सीनेशन को लेकर कहा कि सभी स्कूलों में माइक्रो प्लान बनाकर वैक्सीनेशन कैंप लगाएं. इसमें सभी सेल के वरीय पदाधिकारियों के साथ अन्य संबंधित पदाधिकारी भी उपस्थित थे. बैठक के दौरान उपायुक्त ने टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट के साथ वैक्सीनेशन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

बढ़ेगा कोविड-19 जांच का दायरा

बैठक में सबसे पहले उपायुक्त छवि रंजन ने कोविड-19 जांच के बारे में जानकारी ली. संक्रमण के बढ़ने की आशंका को देखते हुए उपायुक्त ने जिला में जांच का दायरा बढ़ाने का निर्देश दिया. सिविल सर्जन रांची से जांच टीम के बारे में जानकारी हासिल करते हुए उन्होंने टेस्टिंग सेल के पदाधिकारी को भी इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

बेड एवं ऑक्सीजन आपूर्ति की ली जानकारी

उपायुक्त छवि रंजन ने बैठक के दौरान जिला कोविड अस्पताल में बेड एवं ऑक्सीजन आपूर्ति के बारे में भी सिविल सर्जन से जानकारी ली. उन्होंने कहा कि बेड वाइज ऑक्सीजन आपूर्ति की समीक्षा करें. उपायुक्त ने सिविल सर्जन को विभिन्न सामुदायिक केन्द्रों में कितने जगह ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर हैं, कितने जगह पाइपलाइन और सिलेंडर से ऑक्सीजन आपूर्ति हो रही है, इसकी रिपोर्ट देने को कहा. उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी विभिन्न सीएचसी में ऑक्सीजन आपूर्ति व्यवस्था की जानकारी लेंगे. होम आइसोलेशन सेल की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने प्रतिदिन कितने कोविड-19 मरीजों को कॉल किया जा रहा है इसकी जानकारी ली. उपायुक्त ने कहा कि जिले में कितने सिंप्टोमेटिक और एसिंप्टोमेटिक मरीज हैं. डॉक्टर्स नियमित रूप से परामर्श दे रहे हैं या नहीं, मरीजों को मेडिसिन किट मिला या नहीं और कंटेनमेंट जोन बने या नहीं इसके डेली रिपोर्ट दें.

वैक्सीनेशन की भी समीक्षा की

बैठक के दौरान उपायुक्त छवि रंजन द्वारा जिला में कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्य के भी समीक्षा की गई. 12-14 एवं 15-18 वर्ष आयु वर्ग के वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में माइक्रो प्लान बनाकर वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाए. उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी और एमओआईसी द्वारा सभी स्कूलों के लिए माइक्रो प्लान बना कर 2 दिनों के भीतर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. अन्य कोषांगों की समीक्षा करते हुए भी उपायुक्त द्वारा संबंधित वरीय पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.

कोविड से एक व्यक्ति की मौत, सतर्क रहें

लंबे समय बाद कोविड-19 संक्रमण से रांची में एक व्यक्ति की मौत के बाद उपायुक्त रांची ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है. उपायुक्त ने कहा कि सामान्य स्थिति में संक्रमण से मौत गंभीर है. रांची वासियों से उपायुक्त ने कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें, मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन करें. साथ ही उपायुक्त ने कोविड-19 का टीका लेने की अपील भी लोगों से की है ताकि कोरोनावायरस के खतरे को कम किया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें