PHOTOS: इस धनतेरस एंकलेट्स की दीवानी हुईं लड़कियां, खरीद सकते हैं ये सस्ती और फैंसी ज्वेलरी
धनतेरस के दिन खरीदारी करने से धन की कमी नहीं होती है, ऐसी मान्यताएं हैं. वहीं, धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदना काफी शुभ माना जाता है. इस बार बाजार में चांदी के एंकलेट्स आए हैं, लड़कियां इसकी दिवानी हो गई हैं. इसके अलावा कई सस्ती और फैंसी ज्वेलरी हैं, जो लोगों को खूब लुभा रहे हैं.
Dhanteras 2023: धनतेरस पर नयी चीजों की खरीदारी का विशेष महत्व होता है. मान्यता है कि जो कोई भी धनतेरस के दिन खरीदारी करता है, उसके घर पर सुख और समृद्धि आती है. धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदना काफी शुभ माना जाता है. इस बार बाजार में चांदी के एंकलेट्स आए हैं, जो लड़कियों को खूब लुभा रहे हैं.
बाजार में सिल्वर एंकलेट्स के कई तरह के डिजाइन आए हैं. इसकी मांग भी जोर-शोर से हो रही है. यह काफी किफायती कीमत में मिल रहे हैं. बाजारों में इसकी कीमत 1000-1200 रुपये से शुरू है.
कोई लड़की इसे देख ले और इसकी खरीदारी ना करें. ये शायद ही हो सकता है, क्योंकि इस धनतेरस चांदी के एंकलेट्स लड़कियों की पहली पसंद बन गई है.
लड़कियां जमकर इस फैंसी पायल (सिल्वर एंकलेट्स) की खरीदारी कर रहीं हैं. दुकानों में भी इसके स्टॉक्स जल्दी खत्म हो रहे हैं. इसका एक कारण यह भी है कि धनतेरस पर दुकानदार ग्राहकों को लुभावने ऑफर्स दे रहे हैं.
लड़कों के लिए भी बाजार में सिल्वर ब्रेसलेट हैं. इसकी कीमत 2000-5000 रुपये तक हैं.
सिल्वर ब्रेसलेट की तरह लड़कों के लिए कड़ा भी है, जिसमें गोल्डेन डिजाइन किया हुआ है. ये भी देखने में बेहद खूबसूरत है.
सिल्वर कड़ा में भी तरह-तरह के वैरायटी बाजार में उपलब्ध में हैं.
गोल्ड में महिलाओं के लिए छोटे-छोटे ईयर रिंग्स हैं. इसकी कीमत 10000 रुपये से शुरू और 30 से 35000 रुपये तक है.
किफायती कीमत में सोने की बालियां महिलाओं को खूब आकर्षित कर रही है. बाजार में एक से बढ़कर एक गोल्ड ईयर रिंग्स उपलब्ध हैं.
पुरुष के लिए डिजाइनर अंगूठी बाजार में आए हैं. इसकी कीमत 8000 रुपये से शुरू है. 25000 रुपये तक में आप अच्छी अंगूठी खरीद सकते हैं.
अगर आप भारी-भरकम आभूषण पहनने के शौकीन हैं, तो कीमती ज्वेलरी भी झारखंड के बाजारों में भरे पड़े हैं. तस्वीर में दिख रहे झुमके की कीमत 1 लाख 30 हजार रुपये है.
Also Read: बिना हाथ लगाए साफ होंगे बर्तन, महज नौब घुमाने से जलेगा चूल्हा..धनतेरस पर खरीदें ये सामान, काम बनाएं आसान