Jharkhand Weather: झारखंड में फिर सक्रिय हो सकता है मानसून, 28 जुलाई तक बारिश के आसार
Jharkhand Weather Forecast Today Updates in Hindi: झारखंड के मौसम की खबरों और अपडेट के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड के विभिन्न जिलों की मौसम से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...
मुख्य बातें
Jharkhand Weather Forecast Today Updates in Hindi: झारखंड के मौसम की खबरों और अपडेट के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड के विभिन्न जिलों की मौसम से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…
लाइव अपडेट
झारखंड में 28 जुलाई तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार
मौसम विभाग के पूर्नुमान के मुताबिक झारखंड में 25 से 28 जुलाई तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान कहीं-कहीं गर्जन और वज्रपात हो सकता है. इससे बारिश की कमी थोड़ी दूर हो सकती है. अब तक राज्य में करीब 236 मिमी के आसपास बारिश हुई है. यह सामान्य से करीब 46 फीसदी कम है. मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने कहा कि उम्मीद की जा रही है कि मानसून के सक्रिय होने के बाद यह कमी दूर हो जायेगी.
महिलाओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर की अच्छी बारिश की कामना
खूंटी के लरता गांव में सोमवार को गांव की सुख-शांति के लिए पूजा-अर्चना की गयी. महिलाओं ने गांव के तालाब से जल लेकर भोलेनाथ मंदिर की परिक्रमा की और जलाभिषेक किये. इस दौरान गांव में अच्छी बारिश और अच्छी खेती की कामना की गयी. श्राद्ध जागरण प्रमुख मुसाफिर विश्वकर्मा ने कहा कि महिलाओं को अपनी शक्ति को पहचानने की जरूरत है. जिस गांव में महिलाओं का संवर्धन होता है, वह गांव भी प्रफुल्लित होता है. उन्होंने कहा कि सावन माह में भगवान भोले शंकर पर जलाभिषेक करने से मनोकामना पूरी होती है. मौके पर मुखिया संगीता देवी कच्छप, हिमाद्री देवी, निराशा देवी, स्मृति देवी, संगीता उराइंन आदि उपस्थित थे.
खूंटी में औसत से कम बारिश, सूखे का मंडराया खतरा
खूंटी जिले में औसत से काफी कम बारिश होने से किसानों में निराशा है. जुलाई माह में औसतन 334 मिमी बारिश होती है. माह का अंतिम एक सप्ताह बचा हुआ है. अब तक औसत बारिश महज 91.2 मिमी ही हो सकी है. कम बारिश होने के कारण जिले में सूखे की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश के कारण खेतों में नमी तो आयी है, लेकिन धान की रोपाई के लायक अभी बारिश नहीं हुई है. किसानों के अनुसार कहीं-कहीं निचले खेतों में रोपाई हो रही है, लेकिन अन्य स्थानों पर किसान किसी तरह रोपाई करने का प्रयास कर रहे हैं. खूंटी प्रखंड में अब तक 178 मिमी, मुरहू में 97.4 मिमी, कर्रा में 40.6 मिमी, तोरपा में 56.6 मिमी, रनिया में 45 मिमी और अड़की में 129.6 मिमी बारिश हुई है.
जमशेदपुर में हुई दो एमएम की बारिश
जमशेदपुर में सोमवार को पिछले 24 घंटे में कुल दो एमएम बारिश हुई. सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम था. न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक था. हवा में आद्रता की अधिकतम मात्रा 87 प्रतिशत रही. न्यूनतम मात्रा 77 प्रतिशत दर्ज की गयी. मौसम विभाग के अनुसार शहर में अगले एक सप्ताह तक हर दिन रुक-रुक हल्की बारिश होगी.
28 जुलाई से फिर सक्रिय हो सकता है मानसून
झारखंड में फिलहाल मानसून कमजोर है. इसके 28 जुलाई से फिर जोर पकड़ने की उम्मीद है. मंगलवार को पश्चिम-मध्य और उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है, जिसके निम्न दबाव में बदलने की संभावना है. इससे 28 जुलाई से फिर मानसून के सक्रिय होने की उम्मीद है. मानसून टर्फ झारखंड के दक्षिणी की ओर से गुजर रहा है. यह ओडिशा के आसपास शिफ्ट है.
डालटेनगंज में अधिकतम तापमान बढ़ा, न्यूनतम में मामूली गिरावट
डालटेनगंज में अधिकतम तापमान में आज वृद्धि दर्ज की गयी, जबकि न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट आयी. अधिकतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 35.8 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया. यह सामान्य से 3.6 डिग्री अधिक है. वहीं. न्यूनतम तापमान 0.1 डिग्री सेल्सियस घटकर 26.4 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया, जो सामान्य से 0.4 डिग्री अधिक है.
जमशेदपुर का उच्चतम तापमान इतना बढ़ा
जमशेदपुर में पिछले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में 2.3 डिग्री की वृद्धि हुई, जिसके बाद यह बढ़कर 34.1 डिग्री सेल्सियस हो गया, जो सामान्य से 1.7 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक है. न्यूनतम तापमान 26 डिग्री पर स्थिर रहा, जो सामान्य से 1.2 डिग्री अधिक है.
रांची का तापमान 1.7 डिग्री बढ़ा
राजधानी रांची के अधिकतम तापमान में आज 1.7 डिग्री की वृद्धि हुई है. इसके साथ ही यहां का तापमान बढ़कर 31.1 डिग्री सेल्सियस हो गया, जो सामान्य से 1.3 डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 22.8 डिग्री सेंटीग्रेड पर स्थिर रहा. यह सामान्य से 0.1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
बोकारो, जमशेदपुर समेत इन जिलों में हुई वर्षा, जानें अपने जिले का हाल
बोकारो, जमशेदपुर समेत झारखंड के कुछ गिने-चुने जिलों में सोमवार को वर्षा हुई. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, जमशेदपुर में 1 मिलीमीटर, बोकारो में 8.5 मिलीमीटर, गुमला में 1.5 मिलीमीटर, रामगढ़ में 1 मिलीमीटर, सिमडेगा में 9 मिलीमीटर और पश्चिमी सिंहभूम में 7 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड किया गया.
आज झारखंड के एक जिला का तापमान घटा
आज झारखंड के सिर्फ एक जिले का तापमान घटा है. लोहरदगा के तापमान में 0.1 डिग्री सेल्सियस की मामूली गिरावट दर्ज की गयी है. इसके बाद लोहरदगा का अधिकतम तापमान आज 32.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यहां आज बारिश बिल्कुल भी नहीं हुई.
रांची, खूंटी में थोड़ी देर में होगी बारिश, वज्रपात की भी है आशंका
झारखंड की राजधानी रांची और खूंटी में थोड़ी देर में बारिश हो सकती है. बारिश के साथ वज्रपात की भी आशंका जतायी गयी है. रांची स्थित मौसम केंद्र ने यह जानकारी दी है. मौसम केंद्र ने तात्कालिक चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि रांची और खूंटी के कुछ भागों में एक से तीन घंटे के भीतर हल्के दर्जे की वर्षा होगी. इस दौरान वज्रपात भी हो सकता है. इसलिए लोग सावधान और सतर्क रहें. पेड़ों और बिजली के पोल या तार से दूर रहें.
झारखंड में कब होगी बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 25 जुलाई तक झारखंड के दक्षिणी और निकटवर्ती भागों में कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के दर्जे की बारिश की संभावन है. शेष भागों में भी हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है. वहीं राज्य में अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. 26 से 27 जुलाई को कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
झारखंड के कई जिलों में तापमान में वृद्धि, कई में गिरावट
झारखंड के कई जिलों में आज भी अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गयी, कुछ जगहों पर तापमान में गिरावट भी हुई है.रांची का अधिकतम तापमान आज 29.4 डिग्री सेसि है, वहीं न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री है. आज रांची के उच्चतम तापमान में 1.4 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गयी. बोकारो के उच्चतम तापमान में कोई बदलाव नहीं है. लेकिन न्यूनतम तापमान में 0.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी. डलटनगंज का पारा भी आज घटा है. नीचे दिए गए चार्ट में सभी जिलों के तापमान देखे जे सकते हैं.
हल्की बारिश में ओरमांझी ब्लॉक चौक पर जलजमाव, हो रही परेशानी
ओरमांझी. रांची-रामगढ़ उच्च पथ-33 ओरमांझी ब्लॉक चौक पर हल्की बारिश के बाद जलजमाव हो जाता है. जिससे सड़क पर चलनेवाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर जलजमाव के कारण दुकानदारों तक ग्राहक नहीं पहुंच पा रहे हैं. ब्लॉक चौक के दोनों और सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाया गया है जो जलजमाव के कारण सड़क पर चलनेवाले दो पहिया वाहन चालकों को नहीं दिखता है. जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. गौरतलब हो कि ओवरब्रिज निर्माण को लेकर पानी निकासी की नाली को बंद कर दिया गया है. पिछले आठ माह से ओवरब्रिज का निर्माण कार्य भी बंद है. जगह-जगह काम अधूरा छोड़ दिया गया है. मामले में पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि एनएचएआइ की घोर लापरवही है. समस्याओं को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व एनएचएआइ के डायरेक्टर को चिट्ठी लिखकर जानकारी दे चुके हैं, पर कोई करवाई नहीं की गयी है. कहा कि समय रहते सार्थक कदम नहीं उठाया गया तो ग्रामीणों के साथ एनएच-33 को जामकर आंदोलन किया जायेगा.
जमशेदपुर में एक हफ्ते तक हर दिन बारिश के आसार
जमशेदपुर में रविवार को पिछले 24 घंटे में अच्छी बारिश हुई. विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में कुल 13 एमएम बारिश हुई. रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम था. वहीं, अधिकतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक था. हवा में आद्रर्ता की अधिकतम मात्रा 92 प्रतिशत जबकि न्यूनतम मात्रा 90 प्रतिशत दर्ज की गयी. मौसम विभाग के अनुसार शहर में अगले एक सप्ताह तक हर दिन रुक-रुक तक दो-तीन स्पेल की बारिश होगी.
झारखंड में 45 प्रतिशत कम बारिश, सूखे जैसे हालात की ओर बढ़ रहा राज्य
झारखंड में 45 प्रतिशत कम बारिश होने की वजह से राज्य सूखे जैसे हालात की तरफ बढ़ रहा है. मानसून का मौसम चरम पर होने के बावजूद राज्य में लगभग 85 प्रतिशत कृषि भूमि परती रह गयी है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 21 जुलाई तक केवल 4.15 लाख हेक्टेयर भूमि पर खरीफ फसलों की बुवाई हुई, जो कृषि योग्य भूमि का मात्र 14.71 प्रतिशत हिस्सा है, जबकि लक्ष्य 28.27 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बुवाई का था. इसके विपरीत 2022 में 21 जुलाई तक लगभग 20.40 प्रतिशत कृषि योग्य भूमि पर खेती की गयी थी. आंकड़ों के मुताबिक, सत्र की मुख्य फसल धान की बुवाई 18 लाख हेक्टेयर भूमि पर किये जाने का लक्ष्य था, लेकिन धान की बुवाई लक्षित भूमि के केवल 11.20 फीसदी भाग पर हुई है. वहीं, पिछले साल 21 जुलाई तक लक्षित भूमि के 11.76 फीसदी भूमि पर धान की बुवाई की गयी थी.
आज से बदलेगा मौसम का मिजाज, तीन दिनों तक अच्छी बारिश की संभावना नहीं
धनबाद और आसपास के इलाकों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. रविवार की सुबह से ही आसमान में बदलों का डेरा रहा है. हल्की बारिश होती रही. शाम पांच बजे अचानक गर्जन के साथ बारिश शुरू हुई. फिर करीब आधे घंटे हल्की बूंदाबांदी होती रही. लेकिन मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से आसमान अधिकांश समय साफ रहेगा. हल्के बादल भी आएंगे, पर अच्छी बारिश के आसार नहीं बन रहे हैं. अगले तीन दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहने की संभावना है.
बोकारो में 35.5 और रामगढ़ में 17 मिलीमीटर वर्षा
बोकारो जिला में आज 35.5 मिलीमीटर वर्षा हुई, बकि रामगढ़ में 17 मिलीमीटर वर्षापात हुआ. खूंटी, लातेहार में क्रमश: 1-1 मिलीमीटर और पश्चिमी सिंहभूम में 2 मिलीमीटर वर्षा हुई. पलामू में आज वर्षा नहीं हुई. हालांकि, रांची और जमशेदपुर में क्रमश: 1.4 मिमी और 2.0 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गयी.
झारखंड के इन जिलों का बढ़ा तापमान
झारखंड के कई जिलों में आज अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गयी. इसमें बोकारो, गुमला, खूंटी, लातेहार,लोहरदगा, पाकुड़, साहिबगंज, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम शामिल हैं. बोकारो के उच्चतम तापमान में 2.4 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गयी. गुमला के तापमान में 1.7 डिग्री, लातेहार में 0.7 डिग्री, लोहरदगा में 2.5 डिग्री, पाकुड़ में 0.1 डिग्री, साहिबगंज में 0.5 डिग्री, सिमडेगा में 2.9 डिग्री और पश्चिमी सिंहभूम में 2.3 डिग्री सेंटीग्रेड की बढ़ोतरी हुई.
डालटेनगंज का अधिकतम और न्यूनतम तापमान घटा
पलामू के डालटेनगंज में आज का उच्चतम तापमान 33.9 डिग्री सेंटीग्रेड रहा. उच्चतम तापमान में पिछले 24 घंटे के दौरान 1.1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयी, जिसके बाद यह 33.9 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया, जो सामान्य से 1.7 डिग्री अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस घटकर 26.5 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया, जो सामान्य से 0.5 डिग्री अधिक है.
जमशेदपुर का पारा चढ़ा
जमशेदपुर के उच्चतम तापमान में आज 0.6 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गयी. इसके बाद यहां का अधिकतम तापमान बढ़कर 31.8 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया, जो सामान्य से 0.6 डिग्री सेंटीग्रेड कम है. न्यूनतम तापमान में हालांकि 0.2 डिग्री सेंटीग्रेड की कमी दर्ज की गयी, जिसके बाद यहां का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री हो गया, जो सामान्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. जमशेदपुर में आज 2 मिलीमीटर वर्षा हुई.
देवघर, गिरिडीह, हजारीबाग, रामगढ़ में थोड़ी देर में बारिश-वज्रपात का अलर्ट
देवघर, बोकारो, गिरिडीह, हजारीबाग और रामगढ़ जिले में बारिश और वज्रपात का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. रांची स्थित मौसम केंद्र ने रविवार को तात्कालिक चेतावनी जारी करके कहा कि अगले एक से तीन घंटे में वर्षा और वज्रपात हो सकती है.
रांची में 1.4 मिमी वर्षा, फिर भी बढ़ा तापमान
झारखंड की राजधानी रांची में रविवार को 1.4 मिलीमीटर वर्षा हुई. बावजूद इसके शहर का उच्चतम तापमान 1.4 डिग्री बढ़ गया. न्यूनतम तापमान में हालांकि 0.2 डिग्री सेंटीग्रेड की मामूली गिरावट दर्ज की गयी है. आज रांची का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 0.4 डिग्री सेंटीग्रेड कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.1 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक है.
बोकारो और सरायकेला में कुछ देर में होगी बारिश, अलर्ट जारी
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक बोकारो और सरायकेला में अगले एक से तीन घंटे में बारिश होगी. इस दौरान मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने की भी आशंका है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
कम बारिश को देखते हुए लाह की खेती को बढ़ावा
गालूडीह. इस साल कम बारिश को देखते हुए दारीसाई कृषि विज्ञान केंद्र लाह की खेती को बढ़ावा दे रहा है. शनिवार को घाटशिला व पटमदा प्रखंड के गांवों के करीब 15 किसानों को लाह की खेती के लिए तैयार किया गया. खाद, प्रबंधन आदि की तकनीकी जानकारियां देने के साथ कुसुम के 1200 पौधे बांटे गये. ये पौधे छह माह के हैं. दो साल के होने पर कुसमी लाह का उत्पादन होने लगेगा. एक किलो लाह की कीमत 500 से 700 रुपये प्रति किलो है. डॉ आरती वीणा एक्का ने कहा कि अन्य फसलों की तुलना में लाह की खेती ज्यादा फायदेमंद है. किसान कुसुम, पलाश, बैर के पेड़ लगाकर लाह का उत्पादन कर सकते हैं. लाह की मांग काफी है. लाह की चुड़ियां समेत कई आभूषण बनते हैं.
बारिश होने से लोगों को मिली राहत
रामगढ़ शहर तथा इसके आस पास के क्षेत्रों में बारिश हुई. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली तथा जलस्तर में भी सुधार हुआ है. शुक्रवार की रात आठ बजे से शनिवार की सुबह आठ बजे तक 28 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गयी है. दिन के तीन बजे तक 50-60 मिलीमीटर बारिश का अनुमान है. बारिश से जनजीवन भी प्रभावित रहा.
मौसम विभाग की रिपोर्ट, बारिश की स्थिति सुधरी है
मौसम विभाग के आंकड़े के मुताबिक पूर्वी सिंहभूम में 1 जून से 19 जुलाई के बीच 418 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन 205.6 मिलीमीटर ही हुई थी. वहीं, 1 जून से 22 जुलाई के बीच 256.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गयी है जबकि 446 मिलीमीटर बारिश होना चाहिए था. पूर्वी सिंहभूम के कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कालिंदी ने कहा कि हालंकि, अब बारिश हो रही है. किसानों को वैकल्पिक खेती भी करने को कहा गया है, लेकिन अभी हम लोग आशांवित है. बारिश बेहतर होगी तो खेती भी बढ़िया होगी. हालात अब सुधार की ओर दिख रहे है.
राजधानी में फिर शुरू हुई बारिश, 29 तक रहेगी यही स्थिति
राजधानी रांची में फिर से झमाझम बारिश शुरू हो गई है. मौसम केंद्र ने बताया है कि 29 जुलाई तक राज्य में मौसम इसी तरह रहेगा. कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होती रहेगी.
बारिश में गिरा गरीब का आशियाना
गिरिडीह के गावां थाना क्षेत्र के उपरैली कहुवाई में बारिश में तुलिया देवी पति अनिल साव का कच्चा मकान गिर है. गया. राहत की बात यह रही कि उस समय परिवार मकान के अंदर नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था. मकान की छत गिरने से घर में रखा सामान नष्ट हो गया. पीड़ित ने उपायुक्त को आवेदन देकर मुआवजा दिलाने की मांग की है. उसने बताया कि अभी पूरा बरसात बाकी है. प्रशासन से आंबेडकर आवास देने की मांग की, ताकि परिवार को रहने की सुविधा मिले.
'बारिश नहीं होने से पलामू की स्थिति भयावह'
मेदिनीनगर. पूर्व मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि बारिश नहीं होने से पलामू की स्थिति भयावह हो गयी है. यही स्थिति रही तो लोगो को पीने के लिए पानी मिलना भी मुश्किल हो जायेगा. इसके लिए जिला प्रशासन को कार्य योजना तैयार करने की जरूरत है. कमजोर मानसून के कारण किसान पूरी तरह से प्रभावित हो गये हैं. 21 जुलाई तक 344 मिमी के विरुद्ध महज 130 मिमी बारिश हुई है. इसके कारण धान का आच्छादान पलामू जिले में 21 जुलाई तक शून्य है. किशोर ने कहा कि पलामू डीसी जिला स्तरीय सुखाड़ समिति की बैठक कर वर्षापात स्थिति का आकलन कर सरकार को अवगत करायें. ताकि वैकल्पिक खेती व पशुधन वितरण की अग्रिम योजना तैयार की जा सके. 2022 -23 में अत्यंत कम वर्षा के कारण खरीफ एवं रबी फसलों के उत्पादन पर बहुत ही बुरा असर पड़ा था. इसके बाद झारखंड सरकार द्वारा संपूर्ण पलामू जिले को सुखाड़ क्षेत्र घोषित किया गया था. वर्ष 2022-23 के सूखे का दंश झेल रहे पलामू के किसान अभी तक उबर भी नहीं पाये थे कि वर्तमान वर्ष में मॉनसून ने एक बार फिर धोखा दे दिया है. आर्द्रा नक्षत्र समाप्त हुए 15 दिन बीत गये. लेकिन पलामू जिले में अभी तक धान का बिचड़ा नहीं लग पाया है. जिले के पाटन, पड़वा, मेदिनीनगर, चैनपुर, लेस्लीगज, सतबरवा, हरिहरगंज, पीपरा, तथा तरहसी ऐसे प्रखंड हैं, जहां 85 मिमी से भी कम बारिश रिकॉर्ड की गयी है.
कम बारिश के कारण 13 जिलों में शुरू नहीं हुआ रोपा, सूखे की आहट
झारखंड एक बार फिर सूखे का संकेत दे रहा है. मानसून आये करीब एक माह हो गया है. इसके बावजूद अब सामान्य से आधा के करीब ही बारिश हो पायी है. बारिश की स्थिति ठीक नहीं होने के कारण अब राज्य के 13 जिलों में रोपा तक शुरू नहीं हो पाया है. जहां रोपा हुआ है, वह भी छिटपुट ही है. कुछ जिलों में सीधी बुआई से धान की खेती शुरू हो पायी है. मानसून और रोपा की स्थिति देखते हुए कृषि विभाग भी अलर्ट हो गया है.
पूरी खबर के लिए Click करें
पूर्वी सिंहभूम में दो दिनों में हुई बारिश से किसानों को राहत, जगी उम्मीद
झारखंड में मानसून की बेरुखी का असर पूर्वी सिंहभूम जिले के खेतिहर किसानों के किसानी पर पड़ रहा था, लेकिन पिछले दो दिनों में हुई बारिश ने बड़ी राहत दी है. किसानों की खेती को नयी जान मिली है. बिचड़ा के बाद पैदावार बेहतर होने की उम्मीद किसानों में जगी है. 19 जुलाई के बाद 22 जुलाई के बाद के हालात में काफी अंतर आ गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, अब तक पूर्वी सिंहभूम जिले में सामान्य तौर पर अभी तक 316.4 मिलीमीटर बारिश होनी थी, लेकिन अबतक 160.6 मिलीमीटर बारिश हुई है. बचे हुए 9 दिनों में और बारिश होने की उम्मीद है. सिर्फ 22 जुलाई को 33.8 मिलीमीटर बारिश हुई है. वहीं 10 मिलीमीटर 21 जुलाई को बारिश हुई थी. इस कारण जिले में खेतिहर किसानों की हालत में सुधार होता नजर आ रहा है और उम्मीद है कि अब बारिश ठीक होगी और खेती बच जायेगी.
अभी झारखंड में सक्रिय है मानसून, 29 जुलाई तक होती रहेगी बारिश
झारखंड में अभी मानसून सक्रिय है. करीब-करीब पूरे राज्य में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है. चाईबासा जिले में कई स्थानों पर तेज बारिश भी हुई. सबसे अधिक चाकुलिया में करीब 97 मिमी के आसपास बारिश हुई. राजधानी रांची में दिन भर रुक-रुक कर बारिश होती रही. रांची में करीब सात मिमी बारिश हुई है. मौसम केंद्र के अनुसार 29 जुलाई तक राज्य में मौसम इसी तरह रहेगा. कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होती रहेगी. शनिवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेसि रहा.