Jharkhand Ranchi News : रांची के वीमेंस कॉलेज में सीबीआई का पड़ा छापा, यह महिला लेक्चरर गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल, लेक्चरर नियुक्ति घोटाले में सीबीआइ द्वारा आरोप पत्र दायर किये जाने के बाद न्यायालय ने ममता केरकेट्टा के खिलाफ समन जारी किया था. लेकिन, वह निर्धारित समय पर अदालत में हाजिर नहीं हो पायीं. इस वजह से न्यायालय ने उनकी गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया. न्यायालय द्वारा जारी वारंट के आलोक में सीबीआइ ने अभियुक्त को रांची वीमेंस कॉलेज से गिरफ्तार किया.
Jharkhand News, Ranchi News, CBI raid in ranchi womens college रांची : सीबीआइ (एसीबी), रांची ने लेक्चरर नियुक्ति घोटाले में ममता केरकेट्टा को गिरफ्तार कर लिया है. सीबीआइ ने मंगलवार को यह कार्रवाई न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट के आलोक में की. गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त की मेडिकल जांच करायी गयी और न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
दरअसल, लेक्चरर नियुक्ति घोटाले में सीबीआइ द्वारा आरोप पत्र दायर किये जाने के बाद न्यायालय ने ममता केरकेट्टा के खिलाफ समन जारी किया था. लेकिन, वह निर्धारित समय पर अदालत में हाजिर नहीं हो पायीं. इस वजह से न्यायालय ने उनकी गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया. न्यायालय द्वारा जारी वारंट के आलोक में सीबीआइ ने अभियुक्त को रांची वीमेंस कॉलेज से गिरफ्तार किया.
गलत तरीके से जेट पास कराये जाने का आरोप
लेक्चरर नियुक्ति घोटाले की जांच के दौरान सीबीआइ ने यह पाया था कि ममता केरकेट्टा को गलत तरीके से जेट पास कराया गया था. जेट के तीसरे पेपर में सफल होने के लिए 100 नंबर जरूरी थे, जबकि उन्हें 91 नंबर मिले थे. इसके बावजूद सफल घोषित करते हुए रांची वीमेंस कॉलेज में अंग्रेजी के लेक्चरर पद पर पदस्थापित कर दिया गया.
Posted By : Sameer Oraon