जेएससीए स्टेडियम रांची में कल से टी-20 क्रिकेट का रोमांच, झारखंड के खिलाड़ी दिखायेंगे जलवा
जेएससीए की ओर से होने वाला टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कोरोना के बाद क्रिकेट की वापसी के लिये किया जा रहा है. झारखंड देश का पहला स्टेट होगा जो क्रिकेट के इस फॉर्मेट का आयोजन कर रहा है. इसमें लगभग 100 से अधिक क्रिकेटर शामिल होंगे. पिछले वर्ष भी झारखंड पहला ऐसा स्टेट था जिनसे अपने यहां क्रिकेट बहाल किया था और क्रिकेटरों को खेलने का मौका मिला था. क्रिकेटरों को बॉयो बबल में रखा गया था.
JSCA Ranchi News रांची : रांची के झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 17 से टी-20 क्रिकेट का रोमांच नजर आनेवाला है. स्टेडियम में झारखंड के क्रिकेटर एक साथ जमा होंगे. यहां 17 जुलाई से झारखंड पुरुष टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता ( Jharkhand Men’s T20 Cricket ) का आयोजन किया जाना है. जिसमें छह टीमों को शामिल किया गया है. जेएससीए की ओर से ये टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा सीजन है. 2020 में भी जेएससीए पहला क्रिकेट एसोसिएशन था जिनसे टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की थी. इस टी-20 क्रिकेट के रोमांच को लोग फन कोड पर सुबह नौ बजे से पांच बजे तक लाइव देख सकेंगे.
कोरोना के बाद होगी क्रिकेट की वापसी
जेएससीए की ओर से होने वाला टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कोरोना के बाद क्रिकेट की वापसी के लिये किया जा रहा है. झारखंड देश का पहला स्टेट होगा जो क्रिकेट के इस फॉर्मेट का आयोजन कर रहा है. इसमें लगभग 100 से अधिक क्रिकेटर शामिल होंगे. पिछले वर्ष भी झारखंड पहला ऐसा स्टेट था जिनसे अपने यहां क्रिकेट बहाल किया था और क्रिकेटरों को खेलने का मौका मिला था. क्रिकेटरों को बॉयो बबल में रखा गया था.
छह टीमों के बीच होगा मुकाबला, कार्यक्रम जारी
झारखंड टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में छह टीमों के बीच मुकाबला होगा. इसमें रांची रेडर्स, बोकारो ब्लॉस्टर्स, जमशेदपुर जगलर्स, सिंहभूम स्ट्राइकर, धनबाद डायमंड और दुमका डेयरडेविल्स शामिल हैं. जेएससीए में सभी खिलाड़ियों व पदाधिकारियों को साउथ गेट से अंदर जाने की इजाजत दी गयी है. वहीं खिलाड़ियों को कोविड टेस्ट करवाकर रिपोर्ट देना अनिवार्य है. वहीं एक दिन में दो मैच खेला जायेगा. 17 जुलाई को पहला मैच सुबह नौ बजे से बोकारो ब्लास्टर्स और रांची के बीच होगा. जबकि दूसरा मैच एक बजे से दुमका डेयरडेविल्स और धनबाद डायमंड के बीच खेला जायेगा.
Posted By : Sameer Oraon