22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के रांची बाल सुधार गृह में जमकर मारपीट, कई बंदी घायल, वीरप्पन गैंग से क्यों भिड़ गये थे नये बंदी

Jharkhand News: डुमरदगा के बाल सुधार गृह में वीरप्पन नामक बंदी गैंग का लीडर है. ये नये बंदियों के अविभावकों को फोन कर पैसे की मांग करता था. पैसे नहीं देने पर नये बंदियों के साथ मारपीट करने की धमकी देता था. वीरप्पन गुट के साथ नये बंदियों की बहस मारपीट तक पहुंच गयी.

Jharkhand News: झारखंड के रांची जिले के मेसरा स्थित डुमरदगा बाल सुधार गृह में आज रविवार अहले सुबह लगभग पांच बजे बंदियों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई है. इसके कारण करीब आधा दर्जन से ज्यादा बंदी गंभीर रूप से घायल हो गये. इन्हें इलाज के लिए रिम्स भेजा गया. बताया जा रहा है कि वीरप्पन नामक बंदी गैंग का लीडर है. उसके गैंग के साथ नये बंदियों की बहस के बाद मारपीट हुई.

घायलों को इलाज के लिए भेजा गया रिम्स

रांची के डुमरदगा बाल सुधार गृह में बंदियों के बीच मारपीट की खबर मिलते ही बड़गाईं के अंचलाधिकारी मनोज कुमार, सदर डीएसपी, सदर थाना प्रभारी एवं खेलगांव पुलिस समेत अन्य घटना स्थल पर पहुंचे. बाल सुधार गृह के अंदर खून से लथपथ व घायल बंदियों को रिम्स एम्बुलेंस मंगवाकर इलाज के लिए भेजा गया.

Also Read: Lata Mangeshkar Death: लता मंगेशकर के निधन पर 2 दिवसीय राजकीय शोक, झारखंड में नहीं होंगे राजकीय समारोह
वीरप्पन गैंग से बहस के बाद मारपीट

जानकारी के अनुसार डुमरदगा के बाल सुधार गृह में वीरप्पन नामक बंदी गैंग का लीडर है. ये नये बंदियों के अविभावकों को फोन कर पैसे की मांग करता था. पैसे नहीं देने पर नये बंदियों के साथ मारपीट करने की धमकी देता था. इसी बीच रविवार सुबह वीरप्पन गुट के साथ नये बंदियों की बहस हुई. बहस इतनी बढ़ गयी कि मामला मारपीट तक जा पहुंचा.

Also Read: झारखंड के इस आदिम जनजाति बिरहोर परिवार के पास न रहने को घर, न खाने को भोजन, ग्रेजुएट बेटे का छलका दर्द
विवादों में रहा है बाल सुधार गृह

रांची का डुमरदगा बाल सुधार गृह हमेशा विवादों में रहा है. यहां नशीला पदार्थ बाहर से अंदर भेजे जाते हैं. इस तरह की कई घटना हो चुकी है. हाल में ही दो आरोपियों को सदर थाना की पुलिस ने नशीला पदार्थ दीवार के बाहर से अंदर फेंकते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया था.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड में राशन वितरण में अब नहीं होगी गड़बड़ी, ग्रेन एटीएम से लाभुकों को मिलेगा राशन

रिपोर्ट: कबिलाश बैठा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें