प्रथम झारखंड रैकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता हजारीबाग में शुरू, अर्चिता, अंकित, प्रगति और अर्नव ने जीते अपने मैच

इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से करीब 180 युवक-युवती खिलाड़ी शामिल हुए

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 12:15 AM

झारखंड राज्य प्रथम रैकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता हजारीबाग के मौलाना अबुल कलाम आजाद इनडोर स्टेडियम में शुक्रवार से शुरू हुई. हजारीबाग टेबल टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता का उदघाटन उतरी छोटानागपुर के डीआइजी सुनील भास्कर, श्रद्धानंद सिंह, हर्ष अजमेरा, राज कुमार सिन्हा, सिद्धार्थ सिंह, भैया मुरारी, समरजीत सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से करीब 180 युवक-युवती खिलाड़ी शामिल हुए. पहले दिन सिंहभूम की अर्चिता डे, अंकित महाजन (पूर्वी सिंहभूम), प्रगति सिन्हा (गिरिडीह) और अर्नव अग्रवाल (हजारीबा) ने अपने-अपने मैच जीते. डीआइजी सुनील भास्कर ने खेल के आयोजन के लिए टेबल टेनिस संघ हजारीबाग को साधुवाद दिया. कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों के खेल कौशल में निखार आता है. खिलाड़ियों में ऊर्जा का संचार होता है. हर्ष अजमेरा ने कहा कि हजारीबाग में खेल के प्रति लोगों में एक अलग जुनून है. यही कारण है कि अलग-अलग खेल प्रतियोगिता में हजारीबाग अपनी पहचान राज्य से लेकर राष्ट्र तक बना रहा है. मौके पर हजारीबाग ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष हर्ष अजमेरा, झारखंड राज्य टेबल टेनिस संघ के मुख्य संरक्षक जयकुमार सिन्हा, सचिव समरजीत सिंह व हजारीबाग टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह, सचिव भैया मुरारी सिन्हा, सोम डे, अग्रवाल बहादुर राम, अमित मल्होत्रा, अंतरराष्ट्रीय अंपायर संदीप शाह, किरण बिहारी शुक्ला व अन्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है