श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन में झारखंड नौवें स्थान पर

केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के तहत चलनेवाले श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय रुर्बन मिशन ने ग्रामीण विकास के विभिन्न मापदंडों पर झारखंड को पूरे देश में नौवां स्थान दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 12:31 AM

केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के तहत चलनेवाले श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय रुर्बन मिशन ने ग्रामीण विकास के विभिन्न मापदंडों पर झारखंड को पूरे देश में नौवां स्थान दिया है. इसमें तमिलनाडु को सबसे अधिक 95.83 अंक मिला हैं और वह देशभर में अव्वल है. झारखंड को 82.52 अंक मिला है. झारखंड अपने पड़ोसी राज्यों बिहार, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, छत्तीसगढ़ से ऊपर है.

क्या है रुर्बन मिशन :

श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय रुर्बन मिशन केंद्र सरकार की योजना है. इसमें केंद्र और राज्य का अंशदान क्रमश: 60 और 40 फीसदी है. मिशन का उद्देश्य आर्थिक, सामाजिक और बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करा कर ग्रामीण क्षेत्रों में सुधार करना है. साथ ही देश का स्थायी एवं संतुलित क्षेत्रीय विकास करना है. राज्य के गैर कृषि क्षेत्र में आर्थिक रूप से विकसित हो रहे गांंवों के समूह की पहचान कर उन्हें नगरीय सुविधा प्रदान करने के लिए ही मिशन को शुरू किया गया है. गैर जनजातीय क्षेत्रों में 50 हजार और जनजातीय क्षेत्रों में 15 हजार तक की आबादी के कलस्टर चिह्नित किये गये हैं.

अभियान जारी रहेगा :

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से नौवां रैंक मिलने पर झारखंड को बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा है कि झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में रहनेवाले आदिवासियों, मूलवासियों और आमलोगों के जीवन स्तर में बदलाव लाने वाली हमारी योजनाओं और बदलावों को केंद्र सरकार द्वारा सराहा गया है. उन्होंने लिखा है कि सभी के सहयोग से झारखंड की आम जनता की सेवा एवं उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का हमारा अभियान जारी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version