Rashtrapati Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग खत्म, CM हेमंत बोले- पार्टी के निर्णय अनुरूप वोटिंग

Rashtrapati Chunav 2022 Jharkhand Voting Live Updates: राष्ट्रपति चुनाव 2022 के लिए वोटिंग हो रही है. देश के 16वें राष्ट्रपति के चयन के लिए झारखंड विधानसभा परिसर में मतदान किया जा रहा है. राज्य में 81 विधायक और 20 सांसद (राज्यसभा व लोकसभा मिलाकर) हैं. वोटिंग अपडेट्स के लिए बने रहें हमारे साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2022 8:27 PM
an image

मुख्य बातें

Rashtrapati Chunav 2022 Jharkhand Voting Live Updates: राष्ट्रपति चुनाव 2022 के लिए वोटिंग हो रही है. देश के 16वें राष्ट्रपति के चयन के लिए झारखंड विधानसभा परिसर में मतदान किया जा रहा है. राज्य में 81 विधायक और 20 सांसद (राज्यसभा व लोकसभा मिलाकर) हैं. वोटिंग अपडेट्स के लिए बने रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग खत्म, झारखंड विधानसभा में सीएम समेत सभी विधायकों ने की वोटिंग

रांची : सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव खत्म हो गया. झारखंड विधानसभा में भी सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक वोटिंग हुई. सुबह में सबसे पहले बीजेपी विधायक अनंत ओझा ने वोटिंग की. इसके बाद आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, बाबूलाल मरांडी समेत अन्य विधायकों ने वोटिंग की. दोपहर में सीएम हेमंत सोरेन विधानसभा पहुंचे और वोटिंग की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी के निर्णय के अनुरूप वोटिंग हुई है.

पार्टी के निर्णय के अनुरूप JMM सांसद और विधायकों ने की वोटिंग : सीएम

रांची : राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग कर बाहर निकलने सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि वोटिंग को लेकर पार्टी ने पहले स्पष्ट कर दिया था. इसी के आधार पर JMM सांसद और विधायकों ने वोटिंग की है. अंतरात्मा की आवाज पर वोटिंग की बात पूछने पर सीएम ने कहा कि पार्टी के निर्णय के अनुरूप ही सभी न वोटिंग की है.

सीएम हेमंत सोरेन ने की वोटिंग

रांची : राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सोमवार को झारखंड विधानसभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वोटिंग किया. इससे पूर्व बीजेपी विधायक, आजसू विधायक और कांग्रेस के कई विधायकों ने वोटिंग किया. झामुमो के विधायक भी वोटिंग कर रहे हैं.

मतदान करने पहुंचे कांग्रेसी विधायक

झारखंड विधानसभा में चल रहे राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग लगातार जारी है. एनडीए विधायकों की ओर से वोट डाला गया. अभी कांग्रेसी विधायक वोट डालने पहुंचे हैं. कांग्रेसी विधायकों में प्रदीप यादव, आलमगीर आलम, अंबा प्रसाद, दीपका पांडेय सहित अन्य शामिल हैं.

आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने की वोटिंग

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर झारखंड में मतदान हो रहा है. आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने मतदान किया. इससे पहले अनंत ओझा, नवीन जायसवाल व भानुप्रताप शाही ने वोटिंग की है.

राष्ट्रपति चुनाव के मतदान में अनंत ओझा ने डाला पहला वोट

झारखंड विधानसभा में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गया है. एनडीए के अनंत ओझा ने पहला वोट डाला. वहीं दूसरा वोट विधायक नवीन जायसवाल ने डाला है. तीसरा वोट भानु प्रताप शाही ने डाला. अब तक तीन वोट पड़े हैं. वोटिंग प्रक्रिया जारी है.

कुछ ही देर में विधानसभा परिसर में शुरू होगी वोटिंग

देश के 16वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए कुछ ही देर में वोटिंग शुरू हो जाएगी. झारखंड विधानसभा परिसर में वोटिंग होगी. धीरे-धीरे विधायकों के आने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. आज की वोटिंग में एनडीए के पास 81 फीसदी से अधिक वोटिंग है. राज्य के 80 विधायक और 20 सांसद वोटिंग करेंगे. विधायकों और सांसदों के वोट का मूल्य 28,080 होगा.

एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में 60 विधायक, जेएमएम के 30 विधायक

राष्ट्रपति चुनाव के लिए अगले आधे घंटे में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इस मतदान में एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में 60 विधायक हैं. इनमें 30 विधायक सत्तरूढ़ जेएमएम के ही हैं. वहीं बात करें यूपीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा की तो, उनके पक्ष में 20 विधायक हैं.

दिल्ली में मतदान करेंगे झामुमो के तीन सांसद

देश के 16वें राष्ट्रपति के चुनाव में झामुमों के सांसद दिल्ली में मतदान करेंगे. झामुमों के लोकसभा और राज्यसभा मिलाकर तीन सांसद हैं. दिल्ली में झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष सह सांसद शिबू सोरेन, सांसद विजय हांसदा और सांसद महुआ माजी वोटिंग करेंगे. आज होने वाले मतदान को लेकर तीनों सांसद दिल्ली पहुंच चुके हैं. सभी रविवार को मतदान के लिए दिल्ली रवाना हुए हैं.

सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो नहीं कर पायेंगे मतदान

राष्ट्रपति चुनाव के लिए 10 बजे झारखंड विधानसभा परिसर में शुरू होने जा रहे वोटिंग प्रक्रिया में सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो शामिल नहीं हो पायेंगे. वे लंबे समय से बीमार चल रहे हैं और इलाज के लिए राज्य से बाहर हैं. ऐसे में 80 विधायक ही वोटिंग करेंगे. इसमें एनडीए के पक्ष में 60 और यूपीए के पक्ष में 20 विधायक हैं.

16वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए सुबह 10 बजे से होगी वोटिंग

राष्ट्रपति चुनाव 2022 के लिए राज्य में 10 बजे से मतदान होंगे. देश के 16वें राष्ट्रपति के चयन के लिए झारखंड विधानसभा परिसर में राज्य के 80 विधायक और 20 सांसद वोटिंग करेंगे. एक विधायक के वोट का मूल्य 176 और एक सांसद के वोट का मूल्य 700 है. राज्य में 81 विधायक और 20 सांसद (राज्यसभा व लोकसभा मिलाकर) हैं. यहां वोटों का कुल मूल्य 28256 है.

Exit mobile version