वैक्सीनेशन को लेकर Jharkhand तैयार, डॉक्टरों व नर्स ने लेने से किया इनकार, काउंसेलिंग के बाद मानी, आदित्य CAT Topper

Jharkhand News, Corona Vaccine Update, Dry Run, Vaccination Drive, Vaccine Trials, CAT Result 2020 Jharkhand Topper: वैक्सीनेशन को लेकर झारखंड तैयार, कोविडशील्ड के बाद कोवैक्सीन देश की पहली स्वदेशी वैक्सीन. जमशेदपुर में मॉक ड्रील चला जिसमें दिखया गया कि कैसे वैक्सीन लेते ही यदि तबीयत बिगड़ती है तो क्या व्यवस्था है. इधर, सदर अस्पताल में डॉक्टरों व नर्स ने पहले वैक्सीन लेने से किया इनकार बाद में काउंसेलिंग के बाद मानी. आपको बता दें कि राज्य के कुल छह जिलों में कोरोना वैक्सीनेशन का पूर्वाभ्यास किया गया है. कैट 2020 का रिजल्ट जारी हो गया है. आदित्य को 99.97 परसेंटाइल मिला है. वे झारखंड टॉपर बने.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2021 7:40 AM

वैक्सीनेशन को लेकर Jharkhand तैयार, डॉक्टरों व नर्स ने टीका लेने से किया इनकार, आदित्य CAT Topper

Jharkhand News, Corona Vaccine Update, Dry Run, Vaccination Drive, Vaccine Trials, CAT Result 2020 Jharkhand Topper: वैक्सीनेशन को लेकर झारखंड तैयार, कोविडशील्ड के बाद कोवैक्सीन देश की पहली स्वदेशी वैक्सीन. जमशेदपुर में मॉक ड्रील चला जिसमें दिखया गया कि कैसे वैक्सीन लेते ही यदि तबीयत बिगड़ती है तो क्या व्यवस्था है. इधर, सदर अस्पताल में डॉक्टरों व नर्स ने पहले वैक्सीन लेने से किया इनकार बाद में काउंसेलिंग के बाद मानी. आपको बता दें कि राज्य के कुल छह जिलों में कोरोना वैक्सीनेशन का पूर्वाभ्यास किया गया है. कैट 2020 का रिजल्ट जारी हो गया है. आदित्य को 99.97 परसेंटाइल मिला है. वे झारखंड टॉपर बने.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version