23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के रिम्स का अमृत फार्मेसी के साथ करार, जल्द खुलेगा स्टोर

राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में भी अमृत फार्मेसी स्टोर खुलेगा. इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. स्टोर खोलने को लेकर आज करार किया गया. बताते चलें कि अमृत फार्मेसी का स्टोर अब तक एम्स नई दिल्ली, पटना, देवघर, कल्याणी, भुवनेश्वर और पीजीआई चंडीगढ़ में संचालित हो रहा है.

Ranchi News: राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में भी अमृत फार्मेसी स्टोर खुलेगा. इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. स्टोर खोलने को लेकर आज करार किया गया. बताते चलें कि अमृत फार्मेसी का स्टोर अब तक एम्स नई दिल्ली, पटना, देवघर, कल्याणी, भुवनेश्वर और पीजीआई चंडीगढ़ में संचालित हो रहा है. इसी कड़ी में अब रिम्स में इसकी शुरुआत होगी. अमृत फार्मेसी स्टोर एचएलएल लाइफ केयर लिमिटेड द्वारा संचालित किया जाता है.

पुराने इमरजेंसी के पास खुलेगा स्टोर

रिम्स में स्टोर खोलने को लेकर शासी परिषद् से अनुमोदन मिल चुका है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग का भी निर्देश मिलने के बाद अमृत फार्मेसी स्टोर खोलने का एकरारनामा किया गया है. यह स्टोर रिम्स के पुराने इमरजेंसी के बगल में जन औषधि केंद्र से सटे दो कमरों से संचालित होगा. संस्थान में अमृत फार्मेसी के खुलने से मरीजों को ब्रांडेड दवाईयों में छूट मिलेगी.

Also Read: Jharkhand Crime News: धनबाद में 10 मवेशी लदे ट्रक को पुलिस ने पकड़ा, दर्जन भर लोग हिरासत में

नये साल में खुलने की उम्मीद

बताते चलें कि स्टोर खुलने के बाद यहां ब्रांडेड दवाईयों में लगभग 30 प्रतिशत छूट मिलेगी. वहीं जेनेरिक दवाईयां एमआरपी से लगभग 70 से 80 प्रतिशत छूट के साथ उपलब्ध हो सकेंगी. इतना ही नहीं मरीजों लिए स्टेंट तथा अस्थिरोग में उपयोग होने वाले कुल्हा एवं घुटना प्रत्यारोपण हेतु इम्प्लांट भारत सरकार द्वारा नियत दर पर प्राप्त होगा. इस सुविधा के शुरू होने में लगभग 2 महीने का समय लगेगा. ऐसे में उम्मीद है कि नये साल से स्टोर संचालित होने लगेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें