रांची-मुरी मार्ग के पास मजदूरों से भरी वाहन पलटी, 2 की मौत, दो दर्जन से अधिक लोग घायल
रांची-मुरी मार्ग के पास हुए सड़क दुर्घटना में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी गंभीर घायलों को इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है.
अनगड़ा (रांची), जितेंद्र कुमार : राजधानी रांची के अनगड़ा थाना क्षेत्र के हाहे में बुधवार की सुबह रांची-मुरी मार्ग पर हुए एक सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी गंभीर घायलों को इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है. मृतक की पहचान चिलदाग निवासी रमेश करमाली और टाटी निवासी राजेश बेदिया के रूप में की गई है. बताया गया कि रमेश करमाली अपनी पत्नी के साथ स्कूटी पर सवार होकर अंगदा की ओर जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे हैं एक सवारी वाहन ने सामने से धक्का मार दिया. इसके बाद सवारी वाहन भी पलट गया. घटना में सवारी वाहन में सवार दो दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए.
कैसे हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, रांची मुरी मार्ग में हाहे मड़ई के पास बुधवार की सुबह आठ बजे की घटना बताई जा रही है. इस दुर्घटना में मजदूरों से लदी एक वाहन पलट गई थी. जिसमें चिलदाग निवासी रमेश करमाली(33) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि रिम्स में पहुंचकर चुकड़ुबाहा टाटी निवासी राजेश बेदिया (45) की भी मौत हो गई है और दो दर्जन से अधिक मजदूर घायल है. इसमें आधा दर्जन घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. गंभीर रूप घायलों में मृतक रमेश की पत्नी संगीता देवी व शिक्षक शंकर उरांव भी शामिल है. शंकर उरांव टाटी मध्य विद्यालय में शिक्षक है. सभी को इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है.
55 से अधिक मजदूर थे सवार
घटना के समय काफी तेज गति से मजदूरों से लदी सवारी वाहन मुर्गीडीह टाटी से रांची आ रही थी. वाहन ओवरलोड थी. 55 से अधिक मजदूर सवार थे. जबकी वाहन की क्षमता 18 की है. हाहे के पास दो बाइक की सीधी टक्कर हो गई. एक बाइक में रमेश करमाली अपनी पत्नी के साथ सवार था तो वहीं, दूसरे बाइक में शिक्षक शंकर उरांव सवार था. इसी बीच अनगड़ा से रांची की तरफ तेज गति से जा रही मजदूरों से लदी वाहन ने बाइक सवार शंकर को अपनी चपेट में लेते हुए पलट गई.