Lathi: राष्ट्रीय पारंपरिक लाठी प्रतियोगिता में झारखंड रनरअप
पुडुचेरी में पांचवें राष्ट्रीय पारंपरिक लाठी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था.
रांची. पुडुचेरी में पांचवें राष्ट्रीय पारंपरिक लाठी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें झारखंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल आठ स्वर्ण पदक जीतकर रनर अप रही. वहीं रविराज, मोहम्मद फरहान, लखन उरांव, अशफाक अंसारी, रवि, प्रिशा गिरी, श्री निधि और वंशिका ने स्वर्ण पदक जीता. जबकि कंदर्प, शास्वत, शशांक, वेदांत, आकाश व अदिति श्री ने रजत पदक जीता. इनके अलावा महिर मिश्रा, आरित उरांव, अभिक सार्थक, ईशान भगत, समर्थ चंद्र, अनुष्का कुमारी, ऋद्विमा मिश्रा, कुमकुम विश्वकर्मा, खुशी कुमारी व प्रियंका कुमारी ने कांस्य पदक जीता. पदक विजेता खिलाड़ियों को झारखंड पारंपरिक लाठी संघ के महासचिव विश्वजीत कर्मकार, तौहिद आलम, आनंद सहित अन्य पदाधिकारियों ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है