मंत्री चंपई सोरेन सोरेन का बड़ा ऐलान, झारखंड में शुरू होगी ग्रामीण बस परिवहन परियोजना
झारखंड के ग्रामीण इलाकों में परिवहन की व्यवस्था दुरुस्त होगी. क्यों कि राज्य में जल्द ही ग्रामीण बस परिवहन परियोजना शुरू होने वाली है. जिससे गांव को शहर से कनेक्ट करने की सुविधा मिलेगी. ये बातें कल चंपई सोरेन ने कही
रांची: मंत्री चंपई सोरेन ने मंगलवार को विधानसभा में ग्रामीण बस परिवहन परियोजना शुरू करने की घोषणा की. यह झारखंड मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना के नाम से जानी जायेगी. वह परिवहन विभाग की अनुदान मांग पर चर्चा के बाद सरकार की ओर से जवाब दे रहे थे.
मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि इससे गांव में परिवहन की व्यवस्था दुरुस्त होगी. गांव को शहर से जोड़ने में सुविधा होगी. ग्रामीणों को शहर आने-जाने में परेशानी नहीं होगी. कोरोना के समय परिवहन विभाग ने अच्छा काम किया था. लोगों को अंदर जंगल तक पहुंचाने का काम किया था. सरकार के उत्तर के बाद परिवहन विभाग की दो अरब 61 करोड़ 61 लाख 83 हजार की अनुदान मांग ध्वनि मत से पारित हो गयी.
646 मार्ग चिह्नित किये गये :
ग्रामीण बस परिवहन सेवा के तहत राज्य सरकार ने 646 मार्ग चिह्नित किये हैं. इसके तहत अनुसूचित जाति- जनजाति वर्ग के लाभार्थियों को बस खरीदने के लिए कल्याण विभाग के तहत ब्याज पर सब्सिडी दी जायेगी. इसके लिए कल्याण विभाग से विभागीय स्वीकृति प्राप्त करने की कार्रवाई की जा रही है.
Posted By: Sameer Oraon