17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: झारखंड सचिवालय सेवा संघ का चुनाव आज, 44 प्रत्याशी मैदान में

Jharkhand News: संयुक्त सचिव ब्रजेंद्र हेमरोम को मुख्य निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. उनका सहयोग करने के लिए ब्रजेश कुमार, ब्रज माधव, विपिन कुमार और दिनेश उरांव को उप निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. मतदान का समय सुबह नौ से दो बजे तक होगा. तीन बजे से मतों की गिनती होगी.

Jharkhand News: झारखंड सचिवालय सेवा संघ (Jharkhand Sachivalaya Seva Sangh) का चुनाव शनिवार (17 दिसंबर 2022) को हटिया, हेसाग स्थित पशुपालन निदेशालय के सभागार में होगा. चुनाव के लिए कुछ 44 प्रत्याशी मैदान में हैं. कुल 20 पदों पर चयन होना है. कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया है. एक पद के लिए हेमनारायण सिंह ने नामांकन किया था.

सुबह 9 बजे से दो बजे तक वोटिंग, 3 बजे से मतगणना

संयुक्त सचिव ब्रजेंद्र हेमरोम (Brijendra Hemrom) को मुख्य निर्वाची पदाधिकारी (Chief Election Officer) बनाया गया है. उनका सहयोग करने के लिए ब्रजेश कुमार, ब्रज माधव, विपिन कुमार और दिनेश उरांव को उप निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. चुनाव पदाधिकारियों के अनुसार, मतदान का समय सुबह नौ से दो बजे तक होगा. तीन बजे से मतों की गिनती होगी.

Also Read: झारखंड के इतिहास में पहली बार एक महिला बनी प्रशासनिक सेवा संघ की अध्यक्ष, जानें कौन हैं रंजीता हेम्ब्रम

962 वोटर करेंगे मतदान

अध्यक्ष के एक पद के लिए चार प्रत्याशी मैदान में हैं. महासचिव के एक पद के लिए पांच प्रत्याशी मैदान में हैं. अंतिम दिन नेपाल हाउस और प्रोजेक्ट भवन में चुनाव प्रचार चलता रहा. सभी प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदान करने का आग्रह करते नजर आये. कुल 962 वोटर चुनाव में हिस्सा लेंगे.

कंप्यूटर ऑपरेटर्स का आंदोलन समाप्त

झारखंड राज्य लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सूरज कुमार के साथ वार्ता के बाद कंप्यूटर ऑपरेटर्स ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया है. झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ एवं झारखंड राज्य आजीविका कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के प्रतिनिधियों के साथ श्री कुमार के साथ वार्ता हुई.

Also Read: बैद्यनाथ पांडेय बनें एडवोकेट जनरल ऑफिस के अंडर सेक्रेटरी, झारखंड सचिवालय सेवा के 4 अधिकारियों की हुई ट्रांसफर- पोस्टिंग

वार्ता में इन मुद्दों पर बनी सहमति

वार्ता में डाटा इंट्री ऑपरेटर के मानदेय में वृद्धि करने पर सहमति बनी. संचार भत्ता देने पर भी सहमति बनी. हड़ताल अवधि को सामूहिक अवकाश की अवधि को अवकाश स्वीकृत कर वेतन दिया जायेगा. वार्ता में महासंघ के महामंत्री सुनील कुमार साह, संघ के अध्यक्ष करण कुमार गुप्ता, राजीव कुमार यादव, मनोज कुमार एवम नदिया नंद शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें