Cycling: नेशनल साइकिलिंग चैंपियनशिप में झारखंड की सरिता ने जीता दो स्वर्ण
झारखंड की सरिता कुमारी ने महिला जूनियर वर्ग के स्प्रिंट 200 मीटर इवेंट में स्वर्ण पदक जीता.
रांची. तमिलनाडु साइकिलिंग एसोसिएशन एवं साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में 76वां सीनियर, 53वां जूनियर व 39वां सब जूनियर राष्ट्रीय ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप का आयोजन चेन्नई में किया गया है. इसमें झारखंड की सरिता कुमारी ने महिला जूनियर वर्ग के स्प्रिंट 200 मीटर इवेंट में स्वर्ण पदक जीता. वहीं सरिता ने जूनियर टाइम ट्रायल के 500 मीटर इवेंट 00.38.200 सेकेंड में पूरा कर दूसरा स्वर्ण पदक अपने नाम किया. वहीं अमीर रियाज ने पुरुष एलीट टाइम ट्रायल के 1000 मीटर इवेंट 01.08.533 सेकेंड में पूरा कर कांस्य पदक जीता. दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीतने पर दोनों खिलाड़ियों और टीम कोच और मैनेजर को झारखंड साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष डॉ मधुकांत पाठक, महासचिव शैलेंद्र पाठक, उपाध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा, सुरेश कुमार, कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह सहित अन्य ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है