JPSC सिविल सेवा बैकलॉग के लिए पीटी परीक्षा 21 जनवरी को, आठ केंद्र बनाये गये
इसमें सामान्य अध्ययन द्वितीय पत्र की परीक्षा होगी. एडमिट कार्ड डाक द्वारा नहीं भेजा जायेगा, अभ्यर्थी इसे आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर आवेदन के समय दी गयी रंगीन फोटो की दो प्रति लाना अनिवार्य है.
रांची : जेपीएससी द्वारा लगभग सात वर्ष बाद कुल 10 पदों के लिए सिविल सेवा (बैकलॉग) प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) का आयोजन 21 जनवरी को किया जायेगा. इसके लिए आयोग ने रांची जिले में कुल आठ परीक्षा केंद्र बनाये हैं. 4261 अभ्यर्थियों के आवेदन विभिन्न कारणों से रद्द कर दिये गये हैं, जबकि परीक्षा के लिए योग्य लगभग 3400 अभ्यर्थी के लिए एडमिट कार्ड जारी किये गये हैं. प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगी. इसमें सामान्य अध्ययन प्रथम पत्र की परीक्षा होगी, जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगी.
इसमें सामान्य अध्ययन द्वितीय पत्र की परीक्षा होगी. एडमिट कार्ड डाक द्वारा नहीं भेजा जायेगा, अभ्यर्थी इसे आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर आवेदन के समय दी गयी रंगीन फोटो की दो प्रति लाना अनिवार्य है. फोटो स्वहस्ताक्षरित होनी चाहिए. इसके अलावा फोटोयुक्त वैध पहचान पत्र भी लाना है. अभ्यर्थी ओएमआर शीट पर ब्लू बॉल प्वाइंट पेन का ही उपयोग करेंगे. परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, बैग, किताब, खाद्य सामग्री, अस्त्र-शस्त्र आदि लाने की मनाही है.
Also Read: झारखंड हाईकोर्ट ने JPSC सिविल सर्विस परीक्षा मामले में CBI से पूछा- कब होगी जांच पूरी
निर्धारित समय से आधा घंटा पहले पहुंचने का निर्देश
परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से आधा घंटा पहले पहुंचना है. आवश्यक जांच के बाद ही अंदर जाने की इजाजत मिलेगी. परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट विलंब से आने पर प्रवेश करने नहीं दिया जायेगा. दिव्यांग कोटे के परीक्षार्थी श्रुतिलेखक के लिए प्रमाण पत्र के साथ परीक्षा शुरू होने से तीन दिन पहले उपस्थित होकर केंद्राधीक्षक के पास आवेदन जमा करेंगे.
यहां बनाये गये हैं परीक्षा केंद्र
संत अन्ना गर्ल्स स्कूल पुरुलिया रोड, संत जॉन्स उच्च विद्यालय, संत पॉल्स कॉलेज, संत जेवियर्स कॉलेज इंटरमीडिएट सेक्शन, उर्सुलाइन कॉन्वेंट गर्ल्स उच्च विद्यालय, संत अन्ना इंटरमीडिएट कॉलेज, संत अलोइस इंटरमीडिएट कॉलेज और संत पॉल्स उच्च विद्यालय.