झारखंड में 10 वीं पास इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 31 अगस्त है लास्ट डेट, जानें परीक्षा का स्वरूप
जेएसएससी द्वारा सीबीटी मोड (कंप्यूटर आधारित) में परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा एक चरण (मुख्य परीक्षा) में होगी. परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ व बहुविकल्पीय उत्तर युक्त होंगे.
रांची : झारखंड क्षेत्रीय कार्यकर्ता प्रतियोगिता परीक्षा-2024 के माध्यम से 510 पदों पर नियुक्ति की जायेगी. यह नियुक्ति स्वास्थ्य विभाग के तहत रिक्त पदों पर होगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन जमा होने शुरू हो गये हैं. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की वेबसाइट पर प्रकाशित लिंक पर जाकर आवेदन भरा जा सकता है. इच्छुक अभ्यर्थी 31 अगस्त तक आवेदन दे सकते हैं. वहीं, दो सितंबर की मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा. फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेने के लिए चार सितंबर की मध्य रात्रि तक लिंक उपलब्ध रहेगा. छह सितंबर से आठ सितंबर की मध्य रात्रि तक ऑनलाइन आवेदन पत्र में अभ्यर्थी का नाम, जन्म तिथि, ई-मेल आइडी एवं मोबाइल नंबर को छोड़ कर किसी भी अशुद्ध प्रवृष्टि को संशोधित करने के लिए पुन: लिंक उपलब्ध कराया जायेगा.
परीक्षा शुल्क :
परीक्षा शुल्क 100 रुपये है. झारखंड राज्य की अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 50 रुपये है. झारखंड के 40 प्रतिशत अथवा इससे अधिक नि:शक्तता वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क में छूट अनुमान्य है.
परीक्षा का स्वरूप :
जेएसएससी द्वारा सीबीटी मोड (कंप्यूटर आधारित) में परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा एक चरण (मुख्य परीक्षा) में होगी. परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ व बहुविकल्पीय उत्तर युक्त होंगे. एक प्रश्न का पूर्ण अंक तीन होगा. प्रत्येक सही उत्तर के लिए तीन अंक दिये जायेंगे तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक की कटौती की जायेगी. भाषा विषयों को छोड़ कर अन्य विषयों के प्रश्न हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में होंगे. मुख्य परीक्षा के लिए तीन पत्र होंगे. परीक्षा तीन पालियों में ली जायेगी. प्रत्येक पत्र की परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी.
Also Read: JSSC JMLCCE Exam 2024 Postponed: जेएसएससी की परीक्षा हुई स्थगित, जानें अपडेट