Jharkhand Sarkari School Chhutti List 2021 : झारखंड शिक्षा विभाग ने जारी किया सरकारी स्कूलों के छुट्टियों का कैलेंडर, यहां देखें पूरी लिस्ट

Jharkhand Sarkari Schools Chhutti, Primary School Holiday List 2021: झारखंड प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने प्राइमरी और मिडिल स्कूलों के लिए सरकारी छुट्टियों कैलेडर जारी किया, जिसमें 60 दिनों का अवकाश घोषित किया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2021 4:22 PM

Jharkhand Sarkari Schools Chhutti, Jharkhand School Holiday List 2021, रांची : झारखंड के प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने प्राइमरी और मिडिल स्कूलों के लिए सरकारी छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया. जिसमें 60 दिनों का अवकाश घोषित किया गया है. आपको बता दें कि पहली बार माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के साथ साथ प्राथमिक स्कूलों का कैलेंडर राज्य स्तर पर जारी किया गया है.

अभी तक इन स्कूलों की छुट्टियां जिला स्तर से होती थी, जिसका निर्णय जिला शिक्षा पदाधिकारी करते थे. इस वजह से स्कूलों के कैलेंडर में भिन्नता रहती थी. छुट्टियां में एकरूपता लाने के उद्देशय से ही इस बार का कैलेंडर राज्य स्तर पर बनाया गया है.

बता दें कि इस बार के कैलेंडर में कई छुट्टियों में कटौती की गयी है. जानकारी के मुताबिक इसमें वही अवकाश सुनिश्चित किये गये हैं जो पिछले दिनों माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के लिए तय किये गये हैं.

Also Read: Open Book Exam in Jharkhand : 8वीं कक्षा तक के बच्चों का होगा ओपन बुक एग्जाम, जानें कब से शुरू होगी इसकी प्रक्रिया

लेकिन इधर जैसे ही सरकारी स्कूलों की छुट्टियों में कटौती हुई वैसे विरोध का स्वर भी गूंजने लगा. झारखंड प्रथमिक शिक्षक संघ ने इस मुद्दे पर अपत्ति जताते हुए कहा है कि लोक अस्था से जुड़े पर्व जैसे कि करमा, टुसू पर्व जैसे क्षेत्रिय छुट्टियों में छोटे बच्चों की उपस्थिति न के बराबर रहती है. इसी तरह श्रावणी मेले में देवघर, दुमका समेत आस पास के कई जिलों में ग्रीष्मावकाश दिया जाता था, जो कि इस बार मई जून में ही कर दिया गया है. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए संघ ने कैलेंडर में बदलाव करने की माग की है.

पहले जिला लेवल पर तय होती थी प्राथमिक स्कूलों की छुट्टियां

गौरतलब है कि प्राथमिक स्कूलों की छुट्टियां जिले स्तर पर अलग अलग तय किये जाते थे, केवल माध्यमिक और हाई स्कूलों के लिए एक साथ राज्य स्तर पर छुट्टी की घोषणा होती थी. बता दें इन स्कूलों की छुट्टियों की लिस्ट शिक्षा विभाग ने पहले ही जारी कर दिया है.

Jharkhand School Holiday List 2021: झारखंड सरकार स्कूल छुट्टियों की लिस्ट

सोहराय : 13 जनवरी

मकर संक्रांति : 14 जनवरी

सुभाष चंद्र बोस जयंती : 23 जनवरी

गणतंत्र दिवस : 26 जनवरी

वसंत पंचमी : 16 फरवरी

संत रविदास जयंती : 27 फरवरी

महाशिवरात्रि : 11 मार्च

होली : 29 मार्च

गुड फ्राइडे : 2 अप्रैल

अंबेदकर जयंती : 14 अप्रैल

सरहुल : 15 अप्रैल

रामनवमी : 21 अप्रैल

मजदूर दिवस : 1 मई

ईद उल फितर : 14 मई

ग्रीष्मावकाश : 17 मई से 5 जून

हूल दिवस : 30 जून

रथ यात्रा : 12 जुलाई

ईद उल जुहा/बकरीद : 21 जुलाई

विश्व आदिवासी दिवस : 9 अगस्त

मुहर्रम : 19 अगस्त

जन्माष्टमी : 30 अगस्त

गणेश चतुर्थी : 10 सितंबर

करमा पूजा, विश्वकर्मा पूजा : 17 सितंबर

गांधी जयंती : 2 अक्टूबर

शारदीय नवरात्र : 7 अक्टूबर

दुर्गा पूजा : 12 से 15 अक्टूबर

मिलाद उन नबी/पैगंबर मोहम्मद जन्म दिवस : 19 अक्टूबर

दीपावली : 4 नवंबर

गोवर्द्धन पूजा : 05 नवंबर

चित्रगुप्त पूजा/भाई दूज : 6 नवंबर

छठ पूजा : 10-11 नवंबर

भगवान बिरसा मुंडा जयंती, राज्य स्थापना दिवस : 15 नवंबर

गुरुनानक जयंती : 19 नवंबर

क्रिसमस : 25 दिसंबर

शीतकालीन अवकाश : 26-31 दिसंबर

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version