Loading election data...

झारखंड के मध्य विद्यालय में सबसे अधिक इन विषयों के लिए होगी नियुक्ति, कुल 400 अंकों की होनी है परीक्षा

विद्यालयों में कक्षा छह से आठ तक में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति होगी. विज्ञान शिक्षक के पद पर गणित, भौतिकी विषय से प्रश्न पूछे जायेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2023 10:58 AM

झारखंड के मध्य विद्यालयों में विज्ञान,भाषा और सामाजिक विज्ञान विषय में स्नातक प्रशिक्षत शिक्षकों की नियुक्ति होगी. इसमें विज्ञान विषय में सबसे अधिक व भाषा में सबसे कम शिक्षकों की नियुक्ति होगी. विज्ञान में 5008, सामाजिक अध्ययन में 5002 व भाषा में 4991 शिक्षक के पद हैं. इनमें से विज्ञान में 2470, सामाजिक अध्ययन में 2467 व भाषा में 2463 पद पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित हैं.

विद्यालयों में कक्षा छह से आठ तक में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति होगी. विज्ञान शिक्षक के पद पर गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र, वनस्पति शास्त्र व प्राणी विज्ञान विषय से प्रश्न पूछे जायेंगे. सामाजिक अध्ययन में इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, समाज शास्त्र, लेखा शास्त्र व व्यापार अध्ययन विषय से प्रश्न पूछे जायेंगे.

वहीं भाषा विषय में अंग्रेजी, हिंदी समेत राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा विषय की परीक्षा ली जायेगी. मध्य विद्यालय शिक्षक नियुक्ति में कक्षा छह से आठ तक के लिए झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल अभ्यर्थी शामिल होंगे. छह से आठ के लिए कुल 400 अंकों की परीक्षा होगी.

मोर्चा ने किया विरोध :

एकीकृत सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा ने नियुक्ति में 50 फीसदी आरक्षित पद में संविदा कर्मियों को भी शामिल किये जाने का विरोध किया है. मोर्चा के संजय दूबे ने कहा है कि संशोधित नियमावली में संविदा कर्मियों के आरक्षण का प्रावधान समाप्त कर दिया गया है. इसके बाद भी संविदा कर्मियों को आरक्षण दिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version