PM Modi Jharkhand Visit: झारखंड की साढ़े तीन करोड़ जनता ने पीएम मोदी को कहा- जोहार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात के नौ बजे रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उतरेंगे. इससे पहले ही उनके स्वागत के लिए सड़कों को सजा दिया गया है. एयरपोर्ट से राजभवन तक सड़कों पर रंगोली बनाई जा रही है. दीये जलाए जा रहे हैं. पीएम के काफिले पर पुष्पवर्षा की भी तैयारी है. देखें वीडियो.

By Mithilesh Jha | November 14, 2023 6:22 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की यात्रा पर झारखंड पहुंच गए हैं. आदिवासी समाज पीएम के हृदय में बसते हैं. पूरा खूंटी मोदीमय हो चुका है. झारखंड की राजधानी रांची भी मोदी के रंग में रंग गया है. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से राजभवन तक के करीब 10 किलोमीटर मार्ग पर पीएम मोदी पर पुष्पवर्षा की जाएगी. सड़कों पर फूलों से रंगोली बनाई गई. सड़कों को दीए से सजाया गया. पद्मश्री मुकुंद नायक और मधु मंसूरी हंसमुख पीएम मोदी के स्वागत में अरगोड़ा चौक पर सुरों का जादू बिखेरेंगे. एयरपोर्ट से राजभवन तक 10 जगह बीजेपी ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत की तैयारी की है. पहली बार प्रधानमंत्री मोदी दो दिन के दौरे पर झारखंड आए हैं. आज वह रात में राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद बुधवार सुबह जेल मोड़ स्थित भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान सह स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय में जाएंगे और वहां से खूंटी के लिए रवाना हो जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version