Jharkhand School Opening News : ऑफलाइन संचालन कर सकते हैं आठवीं, नौवीं और 11वीं की कक्षा, लेकिन परीक्षा संचालन के लिए ये आदेश का पालन जरूरी

jharkhand 9th and 11 class exam update, jharkhand government circular for class Operations : जिन कक्षाओं को खोलने की अनुमति दी गयी है, उनमें शामिल होना विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों की मर्जी पर निर्भर करेगा. मुख्य सचिव सुखदेव सिंह द्वारा जारी आदेश मे लिखा गया है कि गाइडलाइन और राज्य सरकार के निर्देशों का उल्लंघन करनेवालों पर आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2021 7:20 AM

jharkhand reschool open update, jharkhand school opening latest update रांची : राज्य सरकार ने एक मार्च से स्कूलों में आठवीं, नौवीं और 11वीं की अॉफलाइन कक्षा आरंभ करने की अनुमति दी है, लेकिन अॉफलाइन परीक्षा लेने पर पाबंदी लगा दी है. केवल बोर्ड परीक्षा ही अॉफलाइन होगी. अन्य कक्षाओं की परीक्षा अॉनलाइन ही लेनी होगी. 18 फरवरी को राज्य आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में लिये गये फैसले के आलोक में सरकार ने 23 फरवरी को आदेश जारी कर दिया है. आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी आदेश में लिखा गया है कि स्कूल पूर्व की तरह डिजिटल कंटेंट और अॉनलाइन क्लास जारी रखेंगे.

जिन कक्षाओं को खोलने की अनुमति दी गयी है, उनमें शामिल होना विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों की मर्जी पर निर्भर करेगा. मुख्य सचिव सुखदेव सिंह द्वारा जारी आदेश मे लिखा गया है कि गाइडलाइन और राज्य सरकार के निर्देशों का उल्लंघन करनेवालों पर आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

क्या है आदेश में

सभी कॉलेजों और उच्च शिक्षा के संस्थान में एक मार्च से ऑफलाइन कक्षा आरंभ हो जायेगी.

सभी प्रकार के कौशल विकास व औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में भी एक मार्च से अॉफलाइन कक्षा आरंभ होगी.

एक मार्च से सभी कोचिंग संस्थानों के संचालन की अनुमति. कोचिंग संस्थान अॉफलाइन कक्षा शुरू कर सकेंगे

किसी प्रकार के हॉल में क्षमता के 50 प्रतिशत लोगों के ही उपस्थित होने की अनुमति होगी

सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स और थियेटर को 50 प्रतिशत सीट की क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गयी है

सभी प्रकार के मनोरंजन पार्क को भी एक मार्च से खोलने की अनुमति दी गयी है

एक अप्रैल से आंगनबाड़ी केंद्र खुलेंगे, लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के टीकाकरण के बाद ही वे ड्यूटी करेंगे. झारखंड के स्कूलों में आठवीं, नौवीं और 11वीं की ऑफलाइन कक्षा अनुमति मिलने तथा News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version