Loading election data...

झारखंड के 17 जिलों में कल से खुलेंगे स्कूल, रांची समेत 7 जिलों में 8वीं तक के बच्चों की रहेगी छुट्टी

Jharkhand School Reopen News: झारखंड में काेरोना की कम रफ्तार के साथ राज्य के कई जिलों में स्कूल खोलने का फैसला हुआ है. राज्य के 17 जिलों में स्कूल एक फरवरी से खुल जायेंगे, वहीं रांची समेत 7 जिलों में कक्षा 9 से ऊपर के क्लास को खोलने की अनुमति दी गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2022 10:28 PM

Jharkhand School Reopen News: झारखंड में एक फरवरी से स्कूल समेत कई अन्य चीजों में छूट दी गयी है. राज्य के 17 जिलों में सभी स्कूल खुल जायेंगे. वहीं, रांची समेत 7 जिलों में कक्षा 9 से ऊपर की क्लास चलेगी. यानी क्लास 8 तक के बच्चे अब भी स्कूल नहीं जायेंगे. इसके अलावा जिम, कोचिंग और स्टेडियम को भी खोलने की अनुमति दी गयी है. इसके अलावा पहले की तरह की मेडिकल से जुड़ीं चीजें व पेट्रोल पंप खुले रहेंगे, जबकि बाकी की दुकानें रात 8 बजे तक ही खोले जा सकेंगे.

17 जिलों में कल से खुलेंगे स्कूल

साेमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सारेन की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में स्कूल समेत कई अन्य चीजों को खत्म करने संबंधी निर्णय लिया गया. राज्य के 17 जिलों में सभी स्कूल एक फरवरी से खोल दिये हैं. इन जिलों में धनबाद, दुमका, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, हजारीबाग, जामताड़ा, खूंटी, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, पाकुड़, पलामू, रामगढ़, साहिबगंज और पश्चिमी सिंहभूम में सभी क्लास के स्कूल खुल गये हैं.

रांची समेत इन जिलों के 8वीं के बच्चे अब भी नहीं जायेंगे स्कूल

रांची समेत 7 जिलों के बच्चे अब भी ऑफलाइन क्लास ही करेंगे. उन्हें अब भी स्कूल नहीं जाना है. इसके तहत रांची के अलावा पूर्वी सिंहभूम, बोकारो, चतरा, देवघर, सरायकेला और सिमडेगा में 9वीं से ऊपर क्लास के बच्चे स्कूल जायेंगे. इन जिलों में कोरोना का संक्रमण बढ़े होने के कारण ऐसा निर्णय लिया गया है.

Also Read: School Reopen: झारखंड में फरवरी से खुलने लगेंगे स्कूल, शिक्षा विभाग तैयार, इन कक्षाओं से होगी शुरुआत
जिम और स्टेडियम भी खुले

जिम, कोचिंग, जू, स्टेडियम, प्ले ग्राउंड और क्लब भी एक फरवरी से खुल जायेेंगे. हालांकि, स्टेडियम में दर्शक दीर्घा की अनुमति नहीं रहेगी यानी स्टेडियम में दर्शक उपस्थित नहीं हो पायेंगे. वहीं, शादी और अंतिम संस्कार में 200 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गयी है.

आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में आया फैसला

– एक फरवरी से राज्य के 17 जिलों में स्कूल खुल जायेंगे

– रांची समेत 7 जिलों में कक्षा 8वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे. 9वीं से ऊपर की क्लास चलेगी

– उच्च शिक्षा के संस्थान जैसे कॉलेज, यूनिवर्सिटी, आई टी आई के खोलने की अनुमति दी गयी

– कोचिंग संस्थानों को भी खोला गया है

– जिम, स्टेडियम, स्विमिंग पूल, क्लब, सिनेमा हॉल खुल जायेंगे. हालांकि, स्टेडियम में दर्शकों की उपस्थिति पर पाबंदी रहेगी

– सरकारी कार्यालयों में शत-प्रतिशत उपस्थिति रहेगी

– सभी दुकान ( रेस्टाेरेंट, बार, दवा की दुकान, पेट्रोल पम्प को छोड़कर) अधिकतम 8 बजे तक खुली रहेंगी

– सभी पार्क और पर्यटन स्थल बंद रहेंगे

– रेस्टाेरेंट, बार, सिनेमा हाल, दुकान एवं शॉपिंग माल में एक समय में क्षमता का 50% से अधिक व्यक्ति उपस्थित नहीं रहेंगे

– मेले, जुलूस और प्रदर्शनी प्रतिबंधित रहेंगे

– सार्वजनिक स्थलों पर दो गज की दूरी (सामाजिक दूरी) और मास्क का अनुपालन किया जाये

बैठक में ये रहे उपस्थित

आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में मुख्यमंत्री के अलावा आपदा प्रबंधन मंत्री सह स्वास्थ्य सचिव बन्ना गुप्ता, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सह गृह सचिव राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री के सचिव श्री विनय कुमार चौबे, आपदा प्रबंधन सचिव डॉ अमिताभ कौशल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version