profilePicture

School Reopen News : स्कूल खोलने को लेकर हेमंत सरकार कब जारी करेगी नोटिफिकेशन, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

jharkhand news: झारखंड की हेमंत सरकार द्वारा स्कूलों को खोले जाने की हरी झंडी देने के बाद शिक्षा विभाग जल्द ही बच्चों के स्कूल आने संबंधी दिशा-निर्देश जारी करेगा. राज्य के 17 जिलों में कक्षा एक से पांच के बच्चे 22 माह बाद स्कूल आयेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2022 6:48 AM
an image

Jharkhand School Reopen News: सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में सोमवार को स्कूल खोलने की हरी झंडी मिलने के शिक्षा विभाग बुधवार को नोटिफिकेशन जारी करेगा. राज्य के 17 जिलों में कक्षा एक से पांच तक के बच्चे 22 माह बाद स्कूल आयेंगे. वहीं, रांची समेत 7 जिलों के 9 क्लास से ऊपर के स्टूडेंट्स भी स्कूल जा पायेंगे.

इस दिन से स्कूल जायेंगे बच्चे

आपदा प्रबंधन विभाग से स्कूल खोलने की अनुमति मिलने के बाद स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग इसको लेकर बुधवार को दिशा-निर्देश जारी कर सकता है. कक्षा 6 से 12वीं तक के बच्चों के लिए शुक्रवार से और कक्षा एक से पांच तक के बच्चों के लिए अगले सप्ताह से कक्षा शुरू की जा सकती है.

17 मार्च 2020 से बच्चे नहीं जा रहे थे स्कूल

कोविड-19 संक्रमण के बाद 17 मार्च, 2020 से बच्चे स्कूल नहीं आ रहे थे. वहीं, कक्षा 6 से 12वीं तक के बच्चे एक माह बाद फिर स्कूल आयेंगे. इनके लिए जनवरी में स्कूल बंद किया गया था. स्कूलों में कक्षा संचालन शुरू करने के पूर्व साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन कराया जायेगा. सभी कोविड नियमों का पालन करते हुए सरकारी स्कूलों को खोला जायेगा.

Also Read: Jharkhand School Repoen News: 22 महीने बाद 17 जिलों के बच्चों फिर से जायेंगे स्कूल, मिली अनुमति
22 माह से अधिकतर बच्चे ऑफलाइन क्लास से रहे दूर

राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा 5 तक में करीब 26 लाख बच्चे नामांकित हैं. पिछले 22 महीने से अधिकतर बच्चे ऑफलाइन क्लास से दूर रहे. हालांकि, 5 से ऊपर क्लास के बच्चों के लिए समय-समय पर स्कूल खुले. लेकिन, संक्रमण बढ़ने के साथ ही स्कूलों को फिर से बंद कर दिया गया था.

राज्य के सरकारी स्कूलों में 47 लाख स्टूडेंट्स

केंद्र सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से 12वीं तक कुल 47,10,525 विद्यार्थी हैं, जिसमें 24,57,762 छात्राएं और 22,52,763 छात्र नामांकित हैं. इस तरह से सरकारी स्कूलों में छात्रों की तुलना में 2,04,999 छात्राएं अधिक नामांकित हैं.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version