13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand School Repoen News: 22 महीने बाद 17 जिलों के बच्चों फिर से जायेंगे स्कूल, मिली अनुमति

Jharkhand School Repoen News: 22 महीने बाद झारखंड के 17 जिलों के बच्चे अब स्कूल जा सकेंगे. वहीं, शेष 7 जिलों के क्लास 9वीं से ऊपर के बच्चे स्कूल जायेंगे. साेमवार को आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में यह निर्णय लिया गया.

Jharkhand School Repoen News: झारखंड में 17 जिलों के स्कूल 22 महीने बाद एक बार फिर से खुल रहे हैं. वहीं, रांची समेत 7 जिलों में 9वीं से ऊपर के बच्चे स्कूल जायेंगे. एक फरवरी, 2022 से बच्चे स्कूल जा सकेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में निर्णय लिया गया.

ऑनलाइन और ऑफलाइन एग्जाम में छूट

सोमवार को रांची के प्रोजेक्ट भवन में हुई बैठक में सीएम हेमंत सोरेन ने चरणबद्ध तरीके से राज्य में स्कूल खोलने का निर्णय लिया है. इसके तहत जिन जिलों में काेरोना संक्रमण का प्रभाव कम या नहीं के बराबर हो गया है, वहां के स्कूलों को खोल दिया गया है. वहीं, राज्य के 17 जिलों को छोड़ शेष 7 राज्यों में कक्षा 8 तक को बंद रखा गया है, जबकि 9वीं से ऊपर के बच्चों के लिए स्कूल खोल दिये गये हैं. ऑनलाइन व ऑफलाइन एग्जाम की भी छूट दी गयी है.

17 मार्च, 2020 से बच्चे नहीं आ रहे थे स्कूल

राज्य में कोरोना संक्रमण का बढ़ते प्रसार को देखते हुए हेमंत सरकार ने 17 मार्च, 2020 से स्कूलों को बंद कर दिया था. लेकिन, कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी को देखते हुए हेमंत सरकार ने एक फरवरी, 2022 से राज्य के 17 जिलों में स्कूल को खोल दिया गया.

Also Read: झारखंड के 17 जिलों में कल से खुलेंगे स्कूल, रांची समेत 7 जिलों में 8वीं तक के बच्चों की रहेगी छुट्टी
कक्षा पांच तक करीब 26 लाख बच्चे

आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्कूल खोलने की अनुमति के बाद स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग इस संबंध में बुधवार को दिशा-निर्देश जारी कर सकता है. स्कूलों में कक्षा संचालन शुरू करने के पूर्व साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन कराया जायेगा. राज्य के सरकारी विद्यालयों में कक्षा पांच तक में करीब 26 लाख बच्चे नामांकित हैं. कक्षा छह से 12वीं तक के बच्चों के लिए शुक्रवार से एवं कक्षा एक से पांच तक के बच्चों के लिए अगले सप्ताह से कक्षा शुरू की जा सकती है. केंद्र सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से 12वीं तक कुल 47,10,525 विद्यार्थी हैं, जिसमें 24,57,762 छात्राएं और 22,52,763 छात्र नामांकित हैं. इस तरह से सरकारी स्कूलों में छात्रों की तुलना में 2,04,999 छात्राएं अधिक नामांकित हैं.

राज्य के 17 जिलों में एक फरवरी से खुलेंगे स्कूल

आपदा प्रबंधन प्राधिकार की अध्यक्षता कर रहे सीएम हेमंत सोरेन ने एक फरवरी से राज्य के 17 जिलों के स्कूलों को खोलने की अनुमति दी है. इन जिलों में धनबाद, दुमका, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, हजारीबाग, जामताड़ा, खूंटी, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, पाकुड़, पलामू, रामगढ़, साहिबगंज और पश्चिमी सिंहभूम में सभी क्लास के स्कूल खुल गये हैं.

17 जिलों में काेरोना एक्टिव केस की स्थिति
जिला : एक्टिव केस

धनबाद : 142
दुमका : 515
गढ़वा : 79
गिरिडीह : 61
गोड्डा : 109
गुमला : 97
हजारीबाग : 151
जामताड़ा : 50
खूंटी : 39
कोडरमा : 138
लातेहार : 140
लोहरदगा : 95
पाकुड़ : 176
पलामू : 156
रामगढ़ : 168
साहिबगंज : 110
पश्चिमी सिंहभूम : 198

7 जिलाें के 8वीं तक के बच्चे नहीं जायेंगे स्कूल

रांची समेत 7 जिलों के बच्चे अब भी ऑफलाइन क्लास ही करेंगे. उन्हें अब भी स्कूल नहीं जाना है. इसके तहत रांची के अलावा पूर्वी सिंहभूम, बोकारो, चतरा, देवघर, सरायकेला और सिमडेगा में 9वीं से ऊपर क्लास के बच्चे स्कूल जायेंगे. इन जिलों में कोरोना का संक्रमण बढ़े होने के कारण ऐसा निर्णय लिया गया है.

राज्य के 7 जिलों में कोरोना एक्टिव केस की स्थिति
जिला : एक्टिव केस
बोकारो : 361
चतरा : 428
देवघर : 299
पूर्वी सिंहभूम : 2120
रांची : 4118
सरायकेला : 337
सिमडेगा : 296

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें