झारखंड में भारी बारिश के बीच आज सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद, सरकार ने जारी किया आदेश

Jharkhand Schools Closed: पिछले 20 घंटों से हो रही लगातार बारिश को देखते हुए राज्य सरकार ने शनिवार को सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है. इस दौरान सरकारी और गैर सरकारी सभी स्कूल बंद रहेंगे.

By Kunal Kishore | August 2, 2024 10:12 PM
an image

Jharkhand Schools Closed: झारखंड में लगातार हो रही बारिश के बीच हेमंत सोरेन की सरकार ने सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री कार्यालय से शुक्रवार की रात को एक आदेश जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि 3 अगस्त (शनिवार) को राज्य के सभी सरकारी, गैर-सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे.

सीएम हेमंत सोरेन ने स्कूलों को बंद रखने का दिया निर्देश

रांची सहित राज्य के अन्य जिलों में पिछले 20 घंटो से लगातार तेज हवा के साथ भारी बारिश हो रही है. इसे देखते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने शनिवार 3 अगस्त को झारखंड के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया है. भारी बारिश के कारण राज्य के कई इलाकों में जलजमाव की स्तिथि उत्पन्न हो गई है.

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

मौसम विभाग ने राज्य के ज्यादातर जिलों में 3 अगस्त को भी लगातार तेज हवा चलने और भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने मौसम के रुख को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से कल दिनांक 3 अगस्त 2024 को राज्य भर के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को बंद रखने का निर्देश दिया है.

Also Read : लगातार हो रही बारिश के जनजीवन अस्त-व्यस्त, पतरातू डैम में पानी पहुंचा खतरे के निशान के पास, कभी भी खोला जा सकता है फाटक

Also Read : रांची में भारी बारिश के बाद उतरी एनडीआरएफ की टीम, एक दिन में इतनी वर्षा, देखें VIDEO

Exit mobile version