21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के स्कूलों को खेल सामग्री के लिए मिले 18 करोड़, क्लास के अनुरूप होगा सामान का क्रय

झारखंड शिक्षा परियोजना ने स्कूलों में खेल सामग्री खरीदने के लिए राशि आवंटित कर दी है. 35 हजार स्कूलों के लिए 17.96 करोड़ रुपये दिये गये हैं. खरीदने के बाद उससे संबंधित जानकारी 15 दिनों के अंदर देने को कहा गया है

रांची : राज्य के प्राथमिक से लेकर प्लस टू विद्यालयों में खेल सामग्री खरीदी जायेगी. इसके लिए झारखंड शिक्षा परियोजना ने जिलों को राशि आवंटित कर दी है. राज्य के 35 हजार स्कूलों के लिए 17.96 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक द्वारा इस संबंध में सभी जिलों को पत्र भेजा गया है.

जिलों को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि प्राथमिक व मध्य विद्यालय को पांच हजार और हाइस्कूल व प्लस टू स्कूल को सात हजार रुपये मूल्य का सामान क्रय करना होगा. स्कूलों को पत्र प्राप्त होने के दस दिनों के अंदर सामान क्रय करने को कहा गया है. सामान क्रय से संबंधित जानकारी 15 दिनों के अंदर देने को कहा गया है.

खेल सामग्री के क्रय व रखरखाव की पूरी जिम्मेदारी संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं खेल शिक्षक की होगी. जिन विद्यालयों में खेल शिक्षक नहीं हैं, वहां खेल में रुचि रखनेवाले किसी शिक्षक को नोडल शिक्षक के रूप में नामित करने को कहा गया है. शिक्षक को नामित करने की जिम्मेदारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक को दी गयी है.

दी गयी राशि :

स्कूलों को राशि समग्र शिक्षा अभियान के तहत दी गयी है. वित्तीय वर्ष 2021-22 में राशि की स्वीकृति दी गयी थी. खेल सामान के क्रय के लिए 60% राशि केंद्र व 40% राशि राज्य सरकार द्वारा दी गयी है.

कक्षा के अनुरूप सामान का होगा क्रय

प्राथमिक स्कूल : लूडो, फ्लाइंग डिस्क, क्रिकेट बैट, टेनिस बॉल, स्टंप, फुटबॉल, एयर पंप

मध्य विद्यालय : फुटबॉल, वाॅलीबॉल, लूडो, चेस, क्रिकेट बैट, टेनिस बॉल, स्टंप, फुटबॉल, एयर पंप, ट्रंक

हाइस्कूल : वॉलीबॉल, जेवलिन, शॉटपुट, एयर पंप, ट्रंक, फुटबॉल, वॉलीबॉल, लूडो, चेस, क्रिकेट बैट, टेनिस बॉल, स्टंप

प्लस टू स्कूल: वॉलीबॉल, जेवलिन, शॉटपुट, एयर पंप, ट्रंक, फुटबॉल, वाॅलीबॉल, लूडो, चेस, क्रिकेट बैट, टेनिस बॉल, स्टंप

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें