10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैज्ञानिक सोच विकसित करने के उद्देश्य के साथ साइंस फिल्म फेस्टिवल का समापन, 45 फिल्मों का हुआ प्रदर्शन

लोहरदगा में प्रथम झारखंड साइंस फिल्म फेस्टिवल का रविवार को समापन हो गया. तीन दिवसीय साइंस फिल्म फेस्टिवल में कुल 45 फिल्मों का प्रदर्शन हुआ. इसमें पद्मश्री सिमोन उरांव के जीवन पर आधारित फिल्म झरिया समेत कई अन्य ज्ञानवर्द्धक फिल्मों का प्रकाशन हुआ.

Jharkhand news: लोहरदगा के शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में तीन दिवसीय प्रथम झारखंड साइंस फिल्म फेस्टिवल का रविवार (एक मई, 2022) को समापन हुआ. इस दौरान विभिन्न श्रेणियों के कुल 45 फिल्मों का प्रदर्शन हुआ. बच्चों समेत लोगों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के उद्देश्य से इस साइंस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन हुअा. अंतिम दिन सभी फिल्म डायरेक्टर को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान सभी ने अपने-अपने विचार रखे.

Undefined
वैज्ञानिक सोच विकसित करने के उद्देश्य के साथ साइंस फिल्म फेस्टिवल का समापन, 45 फिल्मों का हुआ प्रदर्शन 7

डॉक्यूमेंट्री के साथ-साथ शॉर्ट फिल्म और एनिमेशन का हुआ प्रदर्शन

गत 29 अप्रैल से शुरू हुई झारखंड साइंस फिल्म फेस्टिवल का समापन रविवार (एक मई, 2022) को हुआ. इस तीन दिवसीय साइंस फिल्म फेस्टिवल में डॉक्यूमेंट्री के साथ-साथ शार्ट फिल्म और एनिमेशन फिल्मों को दिखाया गया. इस दौरान कई डायरेक्टर के साथ चर्चा और परिचर्चा भी की गयी.

Undefined
वैज्ञानिक सोच विकसित करने के उद्देश्य के साथ साइंस फिल्म फेस्टिवल का समापन, 45 फिल्मों का हुआ प्रदर्शन 8

पहले दिन 13 फिल्मों का हुआ प्रदर्शन

इस साइंस फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन यानी शुक्रवार (29 अप्रैल, 2022) को विभिन्न श्रेणियों के 13 फिल्मों का प्रदर्शन हुआ.

फिल्म : श्रेणी : डायरेक्टर

मूविंग अपस्ट्रीम- गंगा : डॉक्यूमेंट्री : श्रीधर सुधीरो
माई लाइफ इज ए स्नैल : शॉर्ट डाॅक्यूमेंट्री : आकाश राजपूत
झरिया- द स्प्रिंग : डॉक्यूमेंट्री : बीजू टोप्पो
एक खूबसूरत जहाज : डॉक्यूमेंट्री : गौहर रजा
यशपाल- ए लाइफ इन सांइस : डॉक्यूमेंट्री : यूसूफ सईद
अंकुर : शॉर्ट फिल्म : मोहन आनंदराव धुलधर
सिटसलैप : एनिमेशन : जीन ए एवेनजेलिस्टा
ब्लाइंड कैप : शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री : अर्जुन भगत
विरोध : विरोध और विज्ञान : शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री : यूएन नायक
कचरे से तवानाई : डॉक्यूमेंट्री : ओबैदुल्लाह रेहान
प्रेशर : शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री : कबीर नायक
धनगर्स ऑफ गोवा : शॉर्ट डाॅक्यूमेंट्री : कबीर नायक
स्प्रिंग थंडर : फिक्शन : श्रीराम डाल्टन

Also Read: झारखंड साइंस फिल्म फेस्टिवल लोहरदगा में शुरू, DC बोले- बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करेंगी ऐसी फिल्में
Undefined
वैज्ञानिक सोच विकसित करने के उद्देश्य के साथ साइंस फिल्म फेस्टिवल का समापन, 45 फिल्मों का हुआ प्रदर्शन 9

दूसरे दिन 19 फिल्मों का हुआ प्रदर्शन

साइंस फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन विभिन्न श्रेणियों के 19 फिल्मों का प्रदर्शन हुआ. इस दौरान डॉक्यूमेंट्री एवं ड्रामा को लेकर फिल्म डायरेक्टर प्रबल महतो ने विस्तार से जानकारी दी. वहीं, श्रीराम डाल्टन ने झारखंड में जल स्रोतों को बचाने के जल अभियान में फिल्मों की भूमिका पर अपनी बात रखी.

फिल्म : श्रेणी : डायरेक्टर
क्रॉकिंग फ्रॉग : शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री : आदित्य
ड्रम्प द जंक : शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री : अफरीन कपूर
द गनिता स्टोरी : डॉक्यूमेंट्री : यूसूफ सईद
रामानुजन : एनिमेशन : राहुल खदिया
दिलेर अरुणिमा सिन्हा : शॉर्ट डॉक्यमेंट्री : केएस श्रीधर
गाड़ी लोहरदगा मेल : डॉक्यूमेंट्री : बीजू टोप्पो एवं मेघनाथ
आई एम नॉट ए विच : डॉक्यूमेंट्री : सोमनाथ बाघमारे
एंटस- ए टिनी क्रिएचर : शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री : आदित्य
मर्करी इन द मिस्ट : डॉक्यूमेंट्री : अमूधन आरपी
द लॉस्ट बहरूपिया : शॉर्ट फिल्म : श्रीराम डाल्टन
चलती का नाम उसमा : डॉक्यूमेंट्री : सीमा मुरलीधर
माई एक्सपेरिमेंट्स विद् साइंस : डॉक्यूमेंट्री : आदित्य सेठ
पहाड़ा : शॉर्ट फिल्म : निरंजन कुजूर
दिवी दुर्गा : म्यूजिकल फिल्म : निरंजन कुजूर
सांझी सोच : शॉर्ट फिल्म : प्रबल महतो
द रेड डाटा बुक : डॉक्यूमेंट्री : श्रीमिथ और प्रदीप दीपू
सोंध्यानी : शॉर्ट फिल्म : संताली (अंग्रेजी सबटाइटल) : 25 मिनट : सेरल मुर्मू
दामोदर सौरो : डॉक्यूमेंट्री : रणजीथ उरांव
बुरू गारा : डॉक्यूमेंट्री : श्रीप्रकाश

Undefined
वैज्ञानिक सोच विकसित करने के उद्देश्य के साथ साइंस फिल्म फेस्टिवल का समापन, 45 फिल्मों का हुआ प्रदर्शन 10

तीसरे दिन 12 फिल्मों का हुआ प्रदर्शन

सांइस फिल्म फेस्टिल के तीसरे और अंतिम दिन 12 फिल्मों का प्रदर्शन हुआ. इस दौरान असुरक्षित जनजातीय समूह पर आधारित फिल्में बिरजिया और कोरवा का प्रदर्शन हुआ. दोनों डॉक्यूमेंट्री का डायरेक्टर नीत महतो हैं. वहीं, सुशांत कुमार द्वारा निर्देशित शॉर्ट डाॅक्यूमेंट्री मेगालिथ का भी प्रदर्शन हुआ.

फिल्म : श्रेणी : डायरेक्टर

री ऑफ ए बिंगनिंग : एनिमेशन : बलराम जे
सेव ट्री, सेव लाइफ : शॉर्ट फिल्म : शुभम
फस्ट क्राई : डॉक्यूमेंट्री : अजय टीजे
रेट ट्रैप : डॉक्यूमेंट्री : रूपेश कुमार साहू
द डार्क स्क्रेट : डॉक्यूमेंट्री : दीपक बारा
मेगालिथ : शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री : सुशांत कुमार
बुद्धा विपस इन जादूगोड़ा : श्रीप्रकाश
नरपुह वाइल्ड लाइफ सैंचुरी- सेविंग द लास्ट रिफ्यूज : डॉक्यूमेंट्री : पेलेविजो मेयासे
बालपकरम : डॉक्यूमेंट्री : देवाशीष नंदी, मोरदेसाई पनमेई, प्रमोद सेकिया और पेरिसिट केफले,
रियरिंग गैंट्स : डॉक्यूमेंट्री : दीपेन रंगमंग एवं तेजविको खेस
बिरजिया (विशिष्टता : असुरक्षित जनजातीय समूह) : डॉक्यूमेंट्री : नीत महतो
कोरवा (विशिष्टता : असुरक्षित जनजातीय समूह) : डॉक्यूमेंट्री : नीत महतो

Undefined
वैज्ञानिक सोच विकसित करने के उद्देश्य के साथ साइंस फिल्म फेस्टिवल का समापन, 45 फिल्मों का हुआ प्रदर्शन 11

लोहरदगा में फेस्टिवल का आयोजन चुनौतीपूर्ण

साइंस फिल्म फेस्टिवल आयोजन समिति के समन्वयक अरुण राम ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव और साइंस फॉर सोसाइटी, लोहरदगा के रजत वर्ष के अवसर पर यहां समाराेह आयोजित करना चुनौती से भरा कार्य था, लेकिन सभी के अथक मेहनत के कारण इस कार्यक्रम का सफल संचालन हुआ. कहा कि खासकर बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ फिल्म के प्रति आकर्षण बढ़ेगा, वहीं लोगों में भी विभिन्न श्रेणियों के फिल्मों को देखने में रूचि बढ़ेगी. समापन समारोह में हिंडाल्को के नीरज कुमार समेत अन्य उपस्थित थे. इस दौरान सभी फिल्म मेकर्स से मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

Also Read: साइंस फिल्म फेस्टिवल : गाड़ी लोहरदगा मेल समेत कई फिल्मों का प्रदर्शन, फिल्म निर्माण के मिले टिप्स
Undefined
वैज्ञानिक सोच विकसित करने के उद्देश्य के साथ साइंस फिल्म फेस्टिवल का समापन, 45 फिल्मों का हुआ प्रदर्शन 12

कार्यक्रम को सफल बनाने में इनकी रही सहभागिता

तीन दिवसीय झारखंड साइंस फिल्म फेस्टिवल के सफल संचालन में साइंस फॉर सोसाइटी, झारखंड के अध्यक्ष अली इमाम खान, महासचिव डीएनएस आनंद, साइंस फॉर सोसाइटी, लोहरदगा के अध्यक्ष डॉ गणेश प्रसाद, फिल्म फेस्टिवल के को-ऑर्डिनेटर विकास कुमार, जय बर्मन, सचिव राहुल कुमार, समन्वयक अरुण राम, जगतपाल केसरी, धर्मेंद्र प्रसाद सोनी, आलोक कुमार, जितेंद्र मित्तल, सुदामा साहू, विजय दास, मनीष कुमार, स्नेह कुमार, प्रवीण कुमार, बीके बालाजीनपा, अमरजीत सिंह समेत अन्य ने अहम भूमिका निभायी.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें