Sepaktakra: झारखंड सेपकटरॉ बालक-बालिका टीम का चयन ट्रायल संपन्न
जयपाल सिंह स्टेडियम में रविवार को सुबह नौ बजे से सब जूनियर बालक-बालिका सेपकटकरॉ सलेक्शन ट्रायल का आयोजन किया गया.
रांची. जयपाल सिंह स्टेडियम में रविवार को सुबह नौ बजे से सब जूनियर बालक-बालिका सेपकटकरॉ सलेक्शन ट्रायल का आयोजन किया गया. जिसमें राज्य क विभिन्न जिलों से लगभग 100 खिलाड़ी भाग लिये. ट्रायल के आधार पर चयनित खिलाड़ी आगामी 27वीं नेशनल सब जूनियर सेपकटकरॉ प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इस संबंध में एसोसिएशन के सचिव उदय साहू ने बताया कि इस ट्रायल का आयोजन अमरेंद्र दत्त द्विवेदी की देखरेख में आयोजित हुआ. टीम के बालक वर्ग में अभय लोहरा, सत्यम कुमार महतो, अमन बासुकी, चंदन कुमार महतो, सुमित गोप व कश्मीर गुप्ता शामिल है. वहीं बालिका वर्ग में नजमीन खातून, पार्वती कुमारी, पूनम कुमारी, नितिका सोरेन व ललिता हांसदा शामिल हैं. टीम के कोच अमरेंद्र दत्त द्विवेदी हैं. मौके पर गोपाल मुंडा, राजकुमार महतो, रौनक कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है