झारखंड : 20 जनवरी से ढाका फिल्म फेस्ट में शॉर्ट फिल्म ”तीरे बेंधो ना” की होगी स्क्रीनिंग

22वें ढाका अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में फिल्ममेकर निरंजन कुजूर की निर्देशित शॉर्ट फिल्म ''''तीरे बेंधो ना'''' की स्क्रीनिंग होगी. फिल्म महोत्सव की शुरुआत 20 जनवरी से होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2023 5:31 AM

22वें ढाका अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में फिल्ममेकर निरंजन कुजूर की निर्देशित शॉर्ट फिल्म ””तीरे बेंधो ना”” की स्क्रीनिंग होगी. फिल्म महोत्सव की शुरुआत 20 जनवरी से होगी. इसका आयोजन रेनबो फिल्म सोसाइटी की ओर से किया जायेगा. निरंजन कुजूर ने बताया कि शॉर्ट फिल्म के स्टोरी राइटर व सिनेमेटोग्राफर जॉयदीप भौमिक और फिल्म एडिटर ज्योति रंजन नाथ हैं. फिल्म की कहानी पात्र हरिपद के आस-पास घूमती है. हरिपद की बेटी उर्मी के स्कूल में स्वास्थ्य शिविर लगाया जाता है, जहां वह हृदय संबंधी जटिल रोग से पीड़ित पायी जाती है. हरिपद और उसकी पत्नी के बीच संबंध अच्छे नहीं रहते हैं. इससे उसकी पत्नी को बेटी के इलाज को लेकर हरिपद से कोई उम्मीद नहीं रहती. ऐसे में हरिपद दोनों परिस्थितियों को संभालने में जुट पड़ता है. निरंजन ने बताया कि हरिपद का चरित्र हर परिवार में मौजूद उस व्यक्ति के समान है, जिसे समाज के तौर तरीके समझ नहीं आते हैं. साथ ही व्यावहारिक ज्ञान की कमी होती है. जिसकी वजह से उन्हें ना तो प्यार मिलता है और ना ही सम्मान. ”तीरे बेंधो ना” वास्तविक घटना पर आधारित है, जो कुछ वर्ष पहले एक स्थानीय बंगाली समाचार पत्र के माध्यम से सामने आया था. फिल्म की कहानी को नाटकीय दायरे में सजाया गया है.

Also Read: झारखंड : कैरोल गीतों में क्रिसमस का उल्लास

Next Article

Exit mobile version