Loading election data...

पूजा सिंघल, अर्जुन मुंडा समेत कई नेताओं के बॉडीगार्ड हटाये गये, जानें क्या है वजह

पूजा सिंघल को जमशेदपुर जिला पुलिस की ओर से दो बॉडीगार्ड राजेश रंजन सिंह (आरक्षी संख्या 170) और बिनोद कुमार सिंह (आरक्षी संख्या 168) आवंटित था. सभी आरक्षी बॉडीगार्ड को जिला पुलिस केंद्र में योगदान देना है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2023 9:12 AM
an image

देवघर के श्रावणी मेला में ड्यूटी के नाम पर कैबिनेट मंत्री से लेकर विधायक व जेल में बंद पूजा सिंघल तक के बॉडीगार्ड हटा दिये गये हैं. खूंटी में मनरेगा घोटाला मामले में गिरफ्तार निलंबित आइएएस पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के एक साल बाद उनके दो बॉडीगार्ड को जमशेदपुर पुलिस ने वापस (क्लोज) बुला लिया है.

पूजा सिंघल को जमशेदपुर जिला पुलिस की ओर से दो बॉडीगार्ड राजेश रंजन सिंह (आरक्षी संख्या 170) और बिनोद कुमार सिंह (आरक्षी संख्या 168) आवंटित था. 28 जून को सभी आरक्षी बॉडीगार्ड को जिला पुलिस केंद्र में योगदान देना है. इस संबंध में गोलमुरी पुलिस केंद्र के परिचारी प्रवर द्वारा 26 जून को निर्देश जारी किया गया है.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा समेत कई नेताओं व अधिकारियों के बॉडीगार्ड भी हटाये गये

पूजा सिंघल के अलावा केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप बलमुचू, पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार, विधायक मंगल कालिंदी, विधायक रामदास सोरेन, बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती, पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, पूर्व विधायक मेनका सरदार, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, टाटा वर्कस यूनियन के अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी, इंटक नेता राकेश्वर पांडेय,

भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी, भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह खनुजा, वीमेंस यूनिवर्सिटी की वीसी प्रो अंजिला गुप्ता, पूर्व गृह सचिव एनएन पांडेय, पूर्व आयुक्त विजय कुमार के अंगरक्षक को क्लोज किया गया है.

Exit mobile version