झारखंड की राजधानी रांची में हरियाणा जैसी घटना, पशु तस्करों ने SI संध्या टोपनो को पिकअप वैन से रौंदा
तुपुदाना थाने की एसआई संध्या टोपनो की मौत के पीछे पशु तस्कर हैं. मिल रही जानकारी के मुताबिक वह पशुओं से लदी पीकअप वैन को रोकने के लिए चेकिंग अभियान चलाया था. पीकअप वैन को आता देख उन्होंने रोकने का इशारा भी किया. पर पशु तस्करों ने उन्हीं पर गाड़ी चढ़ा दी. जानिए पूरी कहानी...
Ranchi Crime News : अहले सुबह पीकअप वैन से कुचले जाने के बाद काल के गाल में समाई तुपुदाना थाने की प्रभारी दरअसल पशु तस्करों की शिकार बनी हैं. बताते चलें कि 2018 बैच की एसआई संध्या टोपनो तुपुदाना ओपी में पदस्थापित थी. वह अहले सुबह पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी, इसी दौरान एक पिकअप वैन उन पर चढ़ाते हुए फरार हो गया. महिला एसआई की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया है और वाहन को जब्त कर लिया है.
ऐसी है पूरी कहानी
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार महिला एसआई को कुचल कर भागने वाले पशु तस्कर हैं. वे सिमडेगा से पिकअप वैन में तस्करी के लिए पशुओं को ले जा रहे थे. इसकी सूचना सिमडेगा पुलिस को मिलते ही, बसिया थाना पुलिस ने पिकअप वैन का पीछा किया. पुलिस को आता देख पिकअप वैन चालक गाड़ी लेकर भागना शुरू कर दिया. इसके बाद पशु तस्करी की जानकारी खूंटी पुलिस को दी गई. खूंटी पुलिस ने रात में नाका पर चैकिंग लगाया तो पशु तस्कर वहां से चकमा देकर राजधानी रांची की ओर भागे.
Also Read: बदलने वाला है झारखंड के सरकारी स्कूलों के पोशाक का रंग, अब ऐसा देगा दिखाई
तुपुदाना हुलहूंडू के पास लगाया था चेकिंग
पशु तस्करों के रांची की ओर आने की शिकायत मिलते ही पुलिस ने खूंटी-रांची सीमा के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हुलहूंडू के पास चैकिंग लगाया. इसी बीच करीब 3 बजे बड़ी तेजी से एक सफेद रंग का पिकअप वैन आते दिखा. चैकिंग पोस्ट पर एसआई संध्या टोपनो दलबल के साथ मौजूद थी. गाड़ी को रुकने का इशारा किया लेकिन चालक ने गाड़ी महिला दरोगा के उप्पर चढ़ाकर भागने लगा. दरोगा की मौके पर मौत हो गई. वहीं कुछ दूरी पर मौजूद गश्ती दल ने सभी पशु तस्करों को दबोच लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी में मौजूद कई तस्कर कूद कर भाग गए. जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.