Loading election data...

Jharkhand News : स्मार्ट सिटी के पहले चरण की निलामी समाप्त, इस शख्स ने लगायी सबसे अधिक बोली

वहीं, आकाश आडुकिया (बिग रियलेटर्स जेवी) ने रेसीडेंशियल के लिए चिह्नित दो प्लॉटों में सन्निहित कुल 18.5 एकड़ और वीरेंद्र कुमार (मल्टी रेसीडेंसी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्रालि) व जेएस कलसी (मनीकरण एक्सेल) ने एक-एक रेसीडेंशियल व एक-एक मिक्स यूज के लिए क्रमश: 7.37 एकड़ व 7.13 एकड़ जमीन ली है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2021 10:20 AM

Jharkhand News, Ranchi News, Ranchi Smart City Plot Auction रांची : स्मार्ट सिटी में जमीन की नीलामी के पहले चरण में कुल नौ प्लॉट के आवंटन के लिए एच-वन बिडर घोषित कर दिया गया है. स्मार्ट सिटी के नौ में से तीन प्लॉट के लिए विष्णु अग्रवाल (चैलेस रियल इस्टेट) ने सबसे अधिक बोली लगायी. उन्होंने दो रेसीडेंशियल व एक मिक्स यूज के लिए चिह्नित कुल 25.38 एकड़ भूमि लेने के लिए सर्वाधिक बोली लगायी.

वहीं, आकाश आडुकिया (बिग रियलेटर्स जेवी) ने रेसीडेंशियल के लिए चिह्नित दो प्लॉटों में सन्निहित कुल 18.5 एकड़ और वीरेंद्र कुमार (मल्टी रेसीडेंसी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्रालि) व जेएस कलसी (मनीकरण एक्सेल) ने एक-एक रेसीडेंशियल व एक-एक मिक्स यूज के लिए क्रमश: 7.37 एकड़ व 7.13 एकड़ जमीन ली है.

रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन बोर्ड की बैठक में एच-वन बिडर्स का नाम रखा जायेगा. बोर्ड द्वारा पारित करने के बाद उन्हें जमीन का आवंटन किया जायेगा. स्मार्ट सिटी में कुल नौ प्लॉटों के लिए हुई नीलामी में कुल 58.38 एकड़ भूमि निहित थी. नीलामी प्रक्रिया से कॉरपोरेशन को लगभग 450 करोड़ रुपये की आय होगी. भूमि आवंटन के लिए बोली लगानेवाले सभी निवेशक झारखंड के ही हैं. आवंटन के लिए हुई ऑनलाइन नीलामी में 34 निवेशकों ने हिस्सा लिया था.

सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को एच-वन घोषित किया गया. नीलामी में स्मार्ट सिटी की लगभग 15 फीसदी जमीन आवंटित कर दी गयी है. अब कॉमर्शियल, पब्लिक, सेमी पब्लिक व मिक्स यूज के लिए चिह्नित भूमि की नीलामी की जायेगी. स्मार्ट सिटी में आवासीय परिसर के लिए चिह्नित की गयी कुल भूमि के लिए एच-वन बिडर घोषित कर दिया गया है.

स्मार्ट सिटी में जमीन की नीलामी का पहला चरण प्रोत्साहित करनेवाला है. निवेशकों ने उत्साह के साथ बोली लगाते हुए सफलता हासिल की है. जल्द ही नीलामी का अगला चरण शुरू होगा.

– विनय कुमार चौबे, सचिव, नगर विकास

स्मार्ट सिटी को लेकर सरकार की जो सोच है, अगर वह धरातल पर उतर जाये, तो इसका फायदा पूरे राज्य को मिलेगा. हम बिजनेसमैन भी सरकार की इस सोच में अपनी भागीदारी निभाना चाहते हैं.

– आकाश अाडुकिया

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version