Loading election data...

Jharkhand: होने वाला दामाद ही निकला रांची के होटल शिवालिक डबल मर्डर का हत्यारा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

चुटिया थाना क्षेत्र स्थित होटल शिवालिक में रविवार को बाप-बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के नेतृत्व में रांची पुलिस की टीम ने पूरे मामले की गुत्थी सुलझा ली है. दोनों की हत्या उनके होने वाले दामाद चंदन ने ही की है. उसने अपनी गलती स्वीकार कर ली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2022 3:52 PM

Jharkhand Crime News: चुटिया थाना क्षेत्र स्थित होटल शिवालिक में रविवार को बाप-बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के नेतृत्व में रांची पुलिस की टीम ने पूरे मामले की गुत्थी सुलझा ली है. हत्या की घटना के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या कांड के मुख्य आरोपी नागेश्वर महतो के होने वाले दमाद चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. चंदन कुमार ने हत्या की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा सार्वजनिक रूप से करने वाली है.

जाने क्या है हत्या की मुख्य वजह

पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार चंदन कुमार का नागेश्वर महतो की बेटी से शादी तय हुआ था. इसी बीच दोनों के बीच शारीरिक संबंध बना था. इसका वीडियो नागेश्वर महतो के बेटे अभिषेक के हाथ लग गई. इसके बाद अभिषेक चंदन को ब्लैकमेल करने लगा. साथ ही फंसा देने की धमकी भी देने लगा. इससे परेशान होकर एक साजिश के तहत चंदन ने इस घटना को अंजाम दिया.

पहले किया बेहोश फिर गर्दन पर किया वार

अब तक जो जानकारी सामने आयी है उसके अनुसार चंदन ने नशीला पदार्थ खाना में मिलाकर नागेश्वर महतो और उनके बेटे अभिषेक मेहता को खिलाया. खाना खाने के बाद दोनों बेहोश हो गए. फिर चंदन ने धारदार हथियार से गला रेतकर दोनों की हत्या कर दी. खुद को निर्दोष साबित करने के लिए चंदन ने खुद ही पुलिस को फोन भी किया और पूरे मामले की जानकारी भी दी.

क्या है मामला

रांची के चुटिया थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित होटल शिवालिक में रुके पिता-पुत्र की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. मृतक की पहचान हजारीबाग के इचाक निवासी नागेश्वर मेहता और उनके पुत्र अभिषेक के रूप में हुई थी. नागेश्वर महतो शनिवार की शाम हजारीबाग से अपने बेटे के साथ रांची पहुंचे थे. दोनों होटल शिवालिक में रुके. रात में दोनों ठीक थे. रविवार को दोनों की हत्या कर दी गई. इसकी जानकारी तब हुई जब शाम पांच बजे के आसपास खुद को नागेश्वर मेहता का होने वाला दामाद बताने वाला चंदन होटल के कमरा नंबर 201 में पहुंचते ही चीखते-चिल्लाते बाहर भागा. नीचे पहुंचकर होटल कर्मियों को हत्या की बात बतायी. होटल के कर्मियों ने जब कमरे में झांक कर देखा तो दोनों का शव होटल में पड़ा हुआ था. कमरे में हर ओर खून ही खून पसरा हुआ था. होटल के संचालक ने तुरंत इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई थी.

Next Article

Exit mobile version