Squash : राष्ट्रीय खेलों में भाग लेनेवाली राज्य स्क्वैश टीम घोषित
राष्ट्रीय खेलों में भाग लेनेवाली राज्य स्क्वैश टीम घोषित
रांची. झारखंड स्क्वैश रैकेट एसोसिएशन के तत्वावधान और रांची जिला स्क्वैश रैकेट एसोसिएशन की मेजबानी में 30 दिसंबर को झारखंड राज्य स्क्वैश टीम का चयन किया गया. फिरायालाल स्थित क्रॉस कोर्ट आयोजित चयन ट्रायल में राज्य भर से 50 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया. इनमें से झारखंड टीम में चार पुरुष और चार महिला का चयन किया गया. ये खिलाड़ी 28 जनवरी से 14 फरवरी तक उत्तराखंड में होनेवाले 38वें राष्ट्रीय खेलों में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे. झारखंड टीम में चयनित खिलाड़ियों में आद्या बुधिया, ब्रीया शर्मा, किरीसा जालान, पीरिसा अग्रवाल, विराज गुप्ता, शिवेश कनोइ, वेदांत अग्रवाल और अद्वितीय तनेजा शामिल हैं. रांची जिला स्क्वैश रैकेट एसोसिएशन के सचिव आशीष कुमार बनर्जी, क्रॉस कोर्ट के आर्यन, सुभाष गांगुली, भागवत महतो ने खिलाड़ियों के चयन में भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है