Lab Assistant Recruitment: झारखंड SSC ने लैब असिस्टेंट के लिए निकाली बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

झारखंड में पहली बार प्रयोगशाला सहायकों के 690 पदों पर नियुक्ति होने जा रही है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन जमा होना शुरू हो गया है. योग्य अभ्यर्थी 28 सितंबर की मध्य रात्रि तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकेंगे. जेएसएससी के अनुसार 30 सितंबर की मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2022 9:34 AM

Ranchi news: झारखंड में पहली बार प्रयोगशाला सहायकों के 690 पदों पर नियुक्ति होने जा रही है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन जमा होना शुरू हो गया है. योग्य अभ्यर्थी 28 सितंबर की मध्य रात्रि तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकेंगे. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) के अनुसार 30 सितंबर की मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा. दो अक्तूबर की मध्य रात्रि तक फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लिया जा सकेगा. तीन अक्तूबर से लेकर छह अक्तूबर की मध्य रात्रि तक अभ्यर्थी का नाम, जन्म तिथि, ई-मेल आइडी व मोबाइल नंबर को छोड़ कर किसी भी अशुद्ध प्रविष्टि को संशोधित करने के लिए पुन: लिंक उपलब्ध कराया जायेगा.

बच्चों के लिए परिवार ही सर्वोत्तम विकल्प : सिन्नी

चाइल्ड इन सीड इंस्टीट्यूट (सिन्नी) झारखंड ने बाल संरक्षण से जुड़े मुद्दे पर कार्यशाला का आयोजन सोमवार को किया. इसमें संस्था के सदस्यों ने कहा कि बच्चों के लिए परिवार ही सर्वोत्तम विकल्प है. विषय परिस्थिति में ही देखभाल या संरक्षण के लिए किसी संस्था का सहयोग लेना चाहिए. बाल कल्याण समिति खूंटी की तनुश्री सरकार ने कहा कि बच्चों को किशोर न्याय अधिनियम-2015 के तहत ही सुविधा मिलनी चाहिए.

रांची वीमेंस कॉलेज में कई विषयों में सीधे नामांकन का अवसर

रांची वीमेंस कॉलेज में आइकॉम से लेकर यूजी, पीजी के कई वोकेशनल कई विषयों में सीधे नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. छात्राएं विषय के अनुसार विभाग से संपर्क कर सीधे नामांकन ले सकती हैं. नामांकन प्रक्रिया सीट के अनुसार ही है. सीट भर जाने पर नामांकन नहीं लिया जायेगा. एम इन एजुकेशन में 60 सीटों के लिए नामांकन अगले सप्ताह से शुरू होगा. सेल्फ फाइनेंस पीजी कोर्स- एमएससी बायोटेक, एमएससी आइटी, एमएससी सीएनडी, एमबीए, एमसीए व एमए फैशन डिजाइनिंग में नामांकन प्रक्रिया ऑफलाइन चल रही है. एमबीए व एमसीए का फॉर्म 10 सितंबर तक ऑनलाइन कॉलेज की वेबसाइट से भरा जा सकता है.

विषय व सीट :

आइकॉम में 512 सीटें, यूजी के बायोटेक्नोलॉजी में 90, इनफॉरमेंशन टेक्नोलॉजी में 110, फैशन डिजाइनिंग में 60, सीएनडी में 60 सीटें और पीजी के लिए बायोटेक्नोलॉजी में 50, इनफॉरमेंशन टेक्नोलॉजी में 50, फैशन डिजाइनिंग में 50 और सीएनडी में 50 सीटें हैं.

Next Article

Exit mobile version