रांची. ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में व झारखंड ताइक्वांडो संघ की मेजबानी में आयोजित तीसरी भग्वान बिरसा मुंडा ट्रॉफी ओपन नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता के दो वर्गों में झारखंड आगे चल रहा है. पुमसे वर्ग में झारखंड पहले और ओड़िशा दूसरे स्थान पर चल रही है. वहीं क्योरूगी वर्ग में झारखंड पहले स्थान पर चल रही है. दूसरे दिन मेडल सेरेमनी में मुख्य अतिथि के रूप में आर्थोपोडिक डॉक्टर एसएन यादव व आइडियल इंटरनेशनल स्कूल की निदेशक सुम्बुल आलम ने मेडल विजेताओं को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर ताइक्वांडो फेडरेशन के अध्यक्ष फिरोज अहमद, महासचिव प्रभात कुमार, आयोजन अध्यक्ष संजय कुमार शर्मा व आयोजन सचिव मिथिलेश कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है