Loading election data...

Jharkhand Sports News: झारखंड में स्पोर्ट्स से जुड़ी आज की बड़ी खबरें, देखें एक नजर में

झारखंड में लोग खेल के क्षेत्र में भी काफी आगे हैं. यहां के खिलाड़ी अतर्राष्ट्रीय स्तर पर राज्य और देश का नाम रोशन कर रहे हैं. आज राज्य के कई खिलाड़ी और कोच सम्मानित होंगे. इसके अलावा आज कई खेलों का आयोजन भी है. आइए झारखंड से जुड़ी स्पोर्ट्स की खबरों पर डालते हैं एक नजर..

By Jaya Bharti | August 11, 2023 9:43 AM

आज झारखंड स्टेट आवार्ड समारोह का आयोजन है, जिसमें राज्य के कई खिलाड़ी और कोच सम्मानित होंगे. इसके अलावा प्रभाकर राव को आज लाइफटाइम अचिवमेंट अवॉर्ड मिलेगा. वहीं झारखंड में आज कई खेलों का आयोजन भी है. आइए जानते हैं झारखंड स्पोर्ट्स में आज क्या-क्या खास है-

1. झारखंड स्टेट अवार्ड समारोह आज, सम्मानित होंगे खिलाड़ी कोच व प्रशासक

झारखंड ओलिंपिक एसोसिएशन (जेओए) के द्वारा खिलाड़ी, कोच एवं खेल प्रशासकों के सम्मान के लिए आज, 11 अगस्त को झारखंड स्टेट अवॉर्ड्स समारोह का आयोजन दो बजे नामकुम स्थित आरके आनंद बॉल्स ग्रीन में किया जायेगा. इस आयोजन में सत्र 2022-23 के विभिन्न वर्गों में पदक विजता खिलाड़ी सम्मानित होंगे. इसके साथ ही स्टेट अवॉर्ड के विभिन्न वर्गों में खिलाड़ी, पदाधिकारी, कोच, प्रशासक, एसोसिएशन, संस्था, यूनिवर्सिटी व स्कूल भी अवॉर्ड से नवाजे जायेंगे. इसके अलावा आइपीएस डॉ सरोजनी लकड़ा, व एमेल्डा एक्का को भी सम्मानित किया जायेगा. वहीं, इस अवॉर्ड्स में बेस्ट एथलीट (वीमेन) लवली चौबे, रूपा रानी तिर्की, बेस्ट प्रोमोसिंग एथलीट के रूप में अष्टम उरांव, आशा किरण बारला, संगीता कुमारी, लाइफ टाइम एचीवमेंट अवॉर्ड इन स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के लिए भांति मिश्रा, स्पोर्ट्स एडमिनिस्ट्रेटर के रूप में प्रभाकर राव, लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्लेयर के रूप में सिलवानुस डुंगडुंग, असुंता लकड़ा, स्पोर्ट्स प्रमोशन के लिए फरजान हिरजी, बेस्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन के लिए हॉकी झारखंड, बेस्ट कोच (वीमेन) के लिए पूर्णिमा महतो और (मेन) मधुकांत पाठक को सम्मानित किया जायेगा.

2. प्रभाकर राव को आज मिलेगा लाइफटाइम अचिवमेंट अवॉर्ड

जमशेदपुर के वेटरन बैडमिंटन एडमिनिस्ट्रेटर प्रभाकर राव को झारखंड ओलिंपिक एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार को लाइफटाइम अचिवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जायेगा. उनको यह अवॉर्ड खेल के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने के लिए दिया जायेगा. वर्तमान में झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव प्रभाकर राव को झारखंड ओलिंपिक संघ ने पत्र के माध्यम से इसकी जानकारी दी है. पत्र में इस बात का जिक्र किया गया है कि खेल के क्षेत्र में आपके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है.

3. हॉकी बालक वर्ग में एसटी क्लब बना विजेता, बालिका वर्ग का फाइनल आज

विश्व आदिवासी दिवस पर हजारीबाग के कर्जन ग्राउंड और संत कोलंबा मैदान में आयोजित दो दिवसीय झारखंड आदिवासी महोत्सव खेल प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को हो गया. हॉकी बालक वर्ग में हजारीबाग क्लब को 2-1 से हरा कर एसटी क्लब विजेता बना. वहीं, देरी होने के कारण गुरुवार को बालिका वर्ग हॉकी का खेल नहीं हो सका. शुक्रवार को संत कोलंबा मैदान में बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला होगा. इसके अलावा चार गुना 400 मीटर बालक रिले दौड़ के फाइनल में शशि गंझू की टीम विजेता बनी. नीतीश कुमार की टीम द्वितीय और ज्वाला इक्का की टीम तृतीय स्थान पर रही. चार गुना 100 मीटर और चार गुना 400 मीटर बालिका वर्ग के फाइनल में लवली टीम प्रथम, सिम्मी टीम द्वितीय और अनुष्का टीम तृतीय रही. फुटबॉल प्रतियोगिता के बालक वर्ग में बिरवा टीम प्रथम, एफसी क्लब द्वितीय और डाटो मिशन टीम तृतीय स्थान पर रही. बालिका वर्ग में लिटिल बर्ड्स की टीम को प्रथम, पतरातू इलेवन की टीम को द्वितीय और सुपर स्ट्राइकर की टीम को तृतीय स्थान मिला. खेल पदाधिकारी कैलाश राम ने सभी विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया. पुरस्कार में निर्धारित मापदंड अनुसार खिलाड़ी (टीम) को चेक के माध्यम से राशि भेंट की गयी.

4. सिमडेगा में आज से पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता

सिमडेगा के बानो प्रखंड के एसएस उवि मैदान में 11 अगस्त से पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. मुख्य अतिथि के रूप में तोरपा विधायक कोचे मुंडा उपस्थित रहेंगे. उद्घाटन मैच लौवाराम व बानो के बीच खेला जायेगा. यह जानकारी भगवान बिरसा मुंडा खेल समिति के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने दी.

5. जेएसए ए डिवीजन फुटबॉल लीग का फाइनल आज

जेएसए ए डिवीजन फुटबॉल लीग का फाइनल मैच 11 अगस्त को टिनप्लेट मैदान में खेला जायेगा. खिताबी मुकाबले में आदिवासी डेवलपमेंट एंड वेलफेयर एसोसिएशन और न्यू ब्वॉयज क्लब की टीम आमने-सामने होगी. यह मैच दोपहर तीन बजे से शुरू होगा. पहले यह मैच जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होना तय था, लेकिन सीआइएससीइ जोनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए वेन्यू को बदला गया है. उक्त जानकारी जेएसए के सहायक सचिव रोहित कुमार सिंह ने दी.

6. आज से 49वां ऑल इंडिया ब्रिज टूर्नामेंट

रांची. यूनियन क्लब एंड लाइब्रेरी की ओर से 49वां ऑल इंडिया ब्रिज टूर्नामेंट 11 अगस्त से शुरू हो रहा है. 11 से 13 अगस्त तक सैंटनरी हॉल में ब्रिज टूर्नामेंट होगा. इसमें देशभर के 140 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. उदघाटन सुबह 10 बजे ज्योतिर्मय चौधरी करेंगे. इसमें मास्टर पेयर, डुप्लीकेट, प्रोग्रेसिव का खेल होगा.

7. किक बॉक्सिंग में 11 खिलाड़ियों को मिला प्रथम स्थान

रांची में आयोजित राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के 11 खिलाड़ियों ने प्रथम स्थान हासिल किया. गुरुवार को शहर के युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने अपने कार्यालय सभागार में सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया. इन खिलाड़ियों में सबसे छोटी आठ वर्ष की ऐशिका रॉय है. सभी खिलाड़ी 23 अगस्त को राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए रवाना होंगे. हर्ष अजमेरा ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. सफल खिलाड़ियों में मनीष राज, ओंकार कुमार, ध्रुव कुमार, संकल्प ज्ञानी, ऐशिका रॉय, अमन गोस्वामी, मंदाकिनी यादव, अनमोल गिरी, आभा सिन्हा, श्रेया चौधरी, आर्यन कुमार है. मौके पर अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार मिश्र, सचिव चंद्रप्रकाश उपाध्याय, संयुक्त सचिव मुकेश दास, प्रेम कुमार, प्रिया प्रतीक्षा, रवि सिंह व अन्य मौजूद थे.

8. केबी इलेवन, एफसी चाइल्ड, एफसी दर्वे व चरकीपहाड़ी सेमीफाइनल में, खिताबी मुकाबला आज

विश्व आदिवासी दिवस पर कुमैठा मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पर्यटन कला संस्कृति, खेल-कूद एवं युवा कार्य विभाग, रांची की ओर से आयोजित फुटबॉल व एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन कई मुकाबले हुए. इसमें जिले भर से आयो खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया. फुटबॉल प्रतियोगित में केबी इलेवन, एफसी चाइल्ड, एफसी दर्वे तथा चरकीपहाड़ी टीम सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. आज, शुक्रवार को इनका खिताबी मुकाबला होगा. म

दूसरे दिन के मैच के परिणाम

पुल-बी (बालक वर्ग)

  • चौथा मैच : स्टार युवा क्लब सरका ने एफसी देवीपुर झुंडी को ट्राई ब्रेकर में 4-2 से हराया

  • पांचवां मैच : केबी-इलेवन देवघर ने एएससी सुजानी को 1-0 से हराया

  • छठा मैच : चाइल्ड एफसी, मोहनपुर ने मारगोमुंडा को 1-0 से हराया

  • सातवां मैच : नारायण एफसी देवीपुर ने ढिंगरा बॉय पुनासी को ट्राई ब्रेकर में 5-4 से हराया

  • आठवां मैच : केबी इलेवान, देवघर ने नारायण एफसी, देवीपुर को 1-0 से हराया

  • नौवां मैच : चाइल्ड एफसी मोहनपुर ने स्टार यूथ क्लब सरकार को ट्राई ब्रेकर में 4-3 से हराया

पुल-ए (बालक वर्ग)

  • पांचवां मैच : एफसी दर्वे, मधुपुर ने सिकटिया, मधुपुर को 1-0 से हराया

  • छठा मैच : देवघर इलेवान ने लीलानंद पागल बाबा, जसीडीह को 1-0 से हराया

  • सातवां मैच : बदलाडीह ने कौवादह को टाइब्रेकर में 3-2 से हराया

  • आठवें मैच में चरकी पहाड़ी ने एनजेएससी को 2-0 से हराया

  • नौवां मैच : देवघर इलेवान ने एफसी दर्वे मधुपुर को 1-0 से हराया

  • 10वां मैच : चरकी पहाड़ी ने बदलडीह को ट्राई ब्रेकर में 5-4 से हराया

Also Read: Jharkhand Top10 News: झारखंड में आज की 10 बड़ी खबरें, जिस पर रहेंगी सबकी नजरें

Next Article

Exit mobile version