रांची : झारखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में लगभग 2.63 करोड़ का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया है. बैंक ने प्राथमिक क्षेत्र की ऋण वितरण प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए इस उपलब्धि को हासिल किया.
पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान एसएचजी और जेएलजी के साथ ही कृषि ऋण वितरण का व्यापक अभियान चलाया गया. बैंक की इस योजना से समाज के सभी वर्ग के लोगों को वित्तीय समावेशन में मदद मिली. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में लैम्पस-पैक्स के माध्यम से जनता को वित्तीय मदद पहुंचायी गयी.
कल्याण विभाग द्वारा चलायी जा रही कौशल विकास योजना में भी सहकारी बैंक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. निदेशक परिषद के साथ ही बैंक प्रबंधन की ओर से इन उपलब्धियों की सराहना की गयी.
posted by : sameer oraon