9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएससीए सीनियर कैंप के लिए 40 क्रिकेटर आमंत्रित, ईशान किशन का नाम नहीं

इन क्रिकेटरों में चार विकेटकीपर भी शामिल हैं, लेकिन टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन का नाम इनमें शामिल नहीं है.

खेल संवाददाता, रांची झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) ने सीनियर पुरुष टीम कैंप के लिए 40 क्रिकेटरों को शॉर्टलिस्ट किया है. इन क्रिकेटरों में चार विकेटकीपर भी शामिल हैं, लेकिन टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन का नाम इनमें शामिल नहीं है. शॉर्टलिस्ट किये गये सभी क्रिकेटरों को शनिवार 22 जून को दोपहर तीन बजे जेएससीए स्टेडियम में रिपोर्ट करने को कहा गया है. कैंप के लिए चयनित 40 क्रिकेटरों में शिखर मोहन, नाजिम सिद्दीकी, विकास विशाल, आयुष भारद्वाज, आर्यमान सेन, अर्नव सिन्हा, विराट सिंह, कुमार सूरज, विवेक कुमार, आदित्य सिंह, दुमार देवब्रत, मोहित कुमार, श्रेष्ठ सागर, प्रभात यादव, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), पंकज कुमार (विकेटकीपर), अरविंद कुमार (विकेटकीपर), भानु आनंद (विकेटकीपर), उत्कर्ष सिंह, अनुकूल रॉय, बाल कृष्णा, सुप्रियो चक्रवर्ती, साहिल राज, अतुल सिंह सुरवार, मनीषी, विनायक विक्रम, रवि यादव, प्रतीक रंजन, आयुष पाल, शुभम सिंह, विकास सिंह, सुशांत मिश्रा, युवराज कुमार, विकास कुमार, रौनक कुमार, सौरभ शेखर, आशीष कुमार, सत्या सेतु, शरणदीप सिंह और राहुल प्रसाद शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें